नई दिल्ली: बॉलीवुड टाउन में इन दिनों गणेश चतुर्थी की धूम है. ऐसे में सभी सेलिब्रिटी इस जश्न के मौके पर अपने पिरवार के साथ एक-दूसरे के घर पर गणेशोत्सव से सेलिब्रेशन में शामिल हो रहे हैं. ऐसे में सोशल मीडिया सभी की खूबसूरत तस्वीरों और वीडियो से पटा हुआ है. इंटरनेट पर अभिनेता गोविंदा की पत्नी का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वो बेहद खूबसूरत अंदाज में इस उत्सव में शामिल होने के लिए गई हुई थीं.


Video: फुटबॉल खेलते तैमूर का वीडियो वायरल, पापा सैफ संग खूब बहाया पसीना


इस दौरान सुनीता आहूजा बेहद खूबसूरत साड़ी और सोने के गहने से सजी दिखाई दे रही हैं. वहां मौजूद एक शख्स उनके साथ सेल्फी लेना चाहता था. लेकिन वो अपने फोन को अच्छे से पकड़ कर सही फ्रेम कैप्चर नहीं कर पा रहा था. ऐसे में पहले तो सुनीता ने इस शख्स को कहा की दूर से क्लिक करो, लेकिन फिर भी जब सेल्फी अच्छी नहीं आ पहा रही थी तो सुनीता ने इस शख्स के हाथ से फोन ले लिया और खुद एक अच्छी सी सेल्फी क्लिक कर के दिया.


निक जोनास के बर्थडे पर देखिए मंगेतर प्रियंका चोपड़ा संग उनका बदला लुक, हर तरफ हैं चर्चे





फैंस को इस तरह अच्छे से ट्रीट करने वाला सुनीता का ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. फैंस उनके इस वीडियो का काफी शेयर और लाइक कर रहे है साथ ही उनके इस व्यवहार की काफी तारीफे भी कर रहे हैं. गोविंदा की बात करें तो वो बहुत जल्द आने वाली फिल्म 'फ्राईडे' में दिखाई देने वाले हैं.


शादी के बंधन में बंधे सुमीत व्यास और एकता कौल, ये रही स्टार वेडिंग की सबसे पहली Photos और Videos





ये एक बॉनेडी फिल्म है जिसका ट्रेलर कुछ ही दिनों पहले रिलीज कर दिया गया है. सोशल मीडिया पर रिलीज हुए ट्रेलर को मिल रहे जबरदस्त रिस्पॉन्स को देखने के बाद साफ है कि फैंस उन्हें परदे पर देखने के लिए काफी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.


देर रात विदेश से लौटीं ऐश्वर्या राय, एयरपोर्ट पर रिसीव करने पहुंचे अभिषेक बच्चन




Video: गणपति विसर्जन पर शिल्पा ने किया ढोल पर खूब भांगड़ा, तो साथ में नाचीं सलमान और अरबाज की गर्लफ्रेंड