20 दिन तक गोविंदा के घर नौकरानी बनकर रहीं मिनिस्टर की बेटी, पत्नी सुनीता को हुआ शक फिर...
Govinda Fan Lived In His House: गोविंदा की पत्नी सुनीता ने खुलासा किया कि कैसे एक बार एक्टर की एक फैन 20 दिनों तक उनके घर पर नौकरानी बनकर रहीं. बाद में पता चला कि वो मंत्री की बेटी थी.
Govinda Fan Lived In His House: गोविंदा का नाम 90 के दशक के सुपरस्टार्स की लिस्ट में शुमार किया जाता है. एक दौर में एक्टर का स्टारडम आसमान पर था और वे लड़कियों के क्रश हुआ करते थे. उनकी फैन फॉलोविंग की लिस्ट काफी लंबी थी. हालांकि अब गोविंदा लंबे समय से पर्दे से दूर हैं और इस बीच उनकी वाइफ सुनीता ने एक किस्सा सुनाया है जो गोविंदा के स्टारडम की हद को बयां करता है.
टाइमआउट विद अंकित के साथ बातचीत के दौरान सुनीता ने खुलासा किया कि कैसे एक बार गोविंदा की एक फैन 20 दिनों तक उनके घर पर नौकरानी बनकर रहीं. सुनीता ने कहा- 'एक फैन थी जिसने नौकरानी होने का नाटक किया और वो लगभग 20-22 दिनों तक हमारे साथ रही.' सुनीता बताती हैं कि उस लड़की और उसके काम को देखकर उन्हें शक हो गया था कि दाल में कुछ काला है.
मंत्री की बेटी निकली गोविंदा की नौकरानी
सुनीता ने कहा- 'मुझे लगा कि वह ऐसी लग रही थी जैसे वह किसी अच्छे परिवार से है. मैंने अपनी सास से कहा कि वो नहीं जानती कि बर्तन कैसे साफ किए जाते हैं या घर की सफाई कैसे की जाती है आखिरकार हमें पता चला कि वह किसी मंत्री की बेटी थी और गोविंदा की फैन थी. मैं उस वक्त छोटी थी लेकिन मुझे शक हो गया था. वो देर तक जागकर गोविंदा का इंतजार करती थीं. मैं हैरान रह गई.'
लड़की ने खुद को बताया था गोविंदा का फैन
गोविंदा की पत्नी ने आगे बताया- 'आखिरकार मुझे उसकी बैकग्राउंड की जांच मिल गई. फिर वो रोते हुए हमसे बोली और कबूल किया कि वो गोविंदा की फैन है. तभी उसके पिता आए और अपने साथ चार गाड़ियां लेकर आए. मुझे लगता है कि उसने हमारे साथ लगभग 20 दिनों तक काम किया. इस तरह की उनकी फैन फॉलोइंग है.'
करीब 130 फिल्में कर चुके हैं गोविंदा
बता दें कि गोविंदा ने 1986 की फिल्म 'इल्जाम' से बॉलीवुड डेब्यू किया था. इसके बाद उन्होंने लगभग 130 फिल्मों में काम किया. इनमें 'पार्टनर' और 'कुली नंबर वन', 'राजा बाबू' और 'दूल्हे राजा' जैसी कई फिल्में हिट रहीं.
ये भी पढ़ें: बॉलीवुड की पहली सबसे महंगी फिल्म कौन सी है? बॉक्स ऑफिस मच गई थी धूम, नाम पहचाना?