नई दिल्ली: इन दिनों सोशल मीडिया पर मध्यप्रदेश के विदिशा का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है. जिसमें अभिनेता गोविंदा के गाने पर एक जीजा ने साले की शादी में खूब ठुमके लगाए. अब उनका ये वीडियो पूरे देश में वायरल हो चुका है. साथ ही कई लोग जीजाजी के इस वीडियो के साथ दूसरे सितारों के डांस को भी कंपेयर करने में लग गए हैं. यही नहीं जिस सुपरस्टार गोविंदा के गाने पर डांस करके जीजाजी मशहूर हुए उनकी बेटी ने भी उनका ये वायरल वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है.
गोविंदा की बेटी टीना आहूजा ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, "यह बहुत प्यारा वीडियो है, जिसने मेरा दिन बना दिया है. मैंने सुबह से इस वीडियो को करीब 100 बार देखा है, जिसमें अंकल मेरे पापा के डांस किए हुए गाने पर डांस करते दिख रहे हैं. मैंने जितनी बार इस वीडियो को देखा उतनी बार इसकी वजह से मैं खूब हंसी हूं.. बहुत प्यारा.. अंकल ने जिस तरह गाने पर एक अलग एक्सप्रेशन दिए वो बहुत अच्छे हैं साथ ही अंकल डांस को एंजॉय करते दिख रहे हैं. जितनी बार मैं इस वीडियो को देखती हूं उतनी बार मुझे भी नाचने का मन करता है."
कौन हैं वायरल 'जीजाजी'?
जिनके डांस मूव्स का पूरा देश दीवाना बन बैठा है उनका नाम संजीव श्रीवास्तव है. 46 साल के संजीव मध्यप्रदेश के विदिशा के रहने वाले हैं और भोपाल की भाभा यूनिवर्सिटी में इलेक्ट्रॉनिक्स के प्रोफेसर हैं. दरअसल 12 मई को संंजीव के साले साहब की शादी थी, जिसके संगीत समारोह में उन्होंने इस कदर डांस किया कि वहां मौजूद हर व्यक्ति हैरान रह गया. पर किसी को कहां पता था कि उनका ये डांस पूरे देश को हैरान करने वाला है.
10 की उम्र में शुरू किया था डांस
आपको बता दें कि संजीव श्रीवास्ताव ने पहली बार डांस नहीं किया है, बल्कि वो करीब 10 साल की उम्र से डांस कर रहे हैं. आज गोविंदा के गाने पर डांस करके मशहूर हुए संजीव अपने शुरुआती दिनों में मिथुन चक्रवर्ती को अपना इंस्पिरेशन मानते थे. खास बात ये है कि प्रोफेसर साहब ने डांस की कहीं से कोई ट्रेनिंग नहीं ली है. उन्होंने बताया कि उनकी मां क्लासिकल डांसर हैं. उन्हीं को देखते देखते और मजाक बनाते बनाते कब वो डांस सीख गए उन्हें पता भी नहीं चला. अपने डांस से देश को दीवाना बना देने वाले संजीव श्रीवास्तव के परिवार में उनकी मां, भाई, भाभी, पत्नी और बच्चे हैं.