मुंबई: बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी कुंद्रा को स्वच्छ भारत मिशन का ब्रैंड एम्बेसेडर बनाया गया है. पीएम मोदी के दिल के करीब रही इस योजना को आगे बढाने की जिम्मेदारी अब शिल्पा के हाथों में दी गई है.


41 साल की अभिनेत्री टीवी और रेडियो विज्ञापनों के जरिए लोगों को स्वच्छता के लिए प्रेरित करती हुईं नजर आएंगी. शिल्पा अपने विज्ञापनों के जरिए लोगों को सड़कों पर कूड़ा डालनें और गंदगी फैलाने से रोकेंगी.


 





इससे पहले भी बॉलीवुड के कई सेलिब्रिटी इस अभियान के साथ जुड़ चुकें हैं. सलमान खान, अमिताभ बच्चन जैसे सितारें इस लिस्ट में पहले से हैं. अब शिल्पा भी इस फेहरिस्त में शामिल हो गई हैं.


शिल्पा फिलहाल फिल्मों की दुनिया से दूर हैं. लेकिन वे अपनी फिटनेस को लेकर अक्सर चर्चा में बनी रहती हैं.