Guess Who: बॉलीवुड में कई ऐसी एक्ट्रेसेस हुईं है जो अपनी शुरुआती फिल्मों से दर्शकों का दिल जीतने में कामयाब रही थी. आज हम भी आपको एक ऐसी ही एक्ट्रेस के बारे में बता रहे हैं. इस एक्ट्रेस ने शुरुआत में ही ब्लॉकबस्टर फिल्में दे दी थी. लेकिन बाद में इसका करियर ढलान पर चला गया.


आज ये एक्ट्रेस बॉलीवुड से दूर एक गुमनाम जीवन जी रही हैं. इसकी एक फिल्म को ऑस्कर के लिए नॉमिनेट किया गया था. इसने अच्छी खासी पहचाना बनाई थी लेकिन समय के साथ यह एक्ट्रेस ओझल हो गई. क्या आप समझ पाए है कि यहां पर किस एक्ट्रेस की बात हो रही है. चलिए हम आपको बता देते है कि वो एक्ट्रेस कौन हैं.


44 साल की हुईं 'लगान' की ग्रेसी सिंह






जिस एक्ट्रेस की हम आपसे बात कर रहे हैं उनका नाम है ग्रेसी सिंह. ग्रेसी आज अपना 44वां जन्मदिन मना रही हैं. उनका जन्म 20 जुलाई 1980 को नई दिल्ली में हुआ था. वे अपनी फिल्म 'लगान' से बड़े पर्दे पर छा गई थी. क्रिकेट से जुड़ी इस फिल्म में उन्होंने गोरी नाम की एक गांव की लड़की का किरदार निभाया था.


संजय-अजय संग भी किया काम


लगान की अपार सफलता के बाद ग्रेसी सिंह स्टार बन गई थीं. उन्हें फिल्मों के ऑफर भी खूब आने लगे थे. बता दें कि ग्रेसी ने अजय देवगन के साथ 'गंगाजल' और संजय दत्त के साथ 'मुन्ना भाई एमबीबीएस जैसी फिल्मों में भी काम किया था. इसके अलावा वे साल 2004 की फिल्म 'मुस्कान' में भी नजर आई थीं. 


टीवी सीरियल्स में भी किया काम






बॉलीवुड में काम करने से पहले ग्रेसी टीवी सीरियल में भी नजर आईं. उन्होंने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत टीवी से ही की थी. ग्रेसी सिंह ने साल 1997 में सीरियल 'अमानत' में काम किया था. इसके बाद उन्होंने साल 1999 में रिलीज हुई फिल्म 'हु तू तू' से बॉलीवुड डेब्यू किया. 


ग्रेसी को मिला था घमंडी एक्ट्रेस का टैग !


लंबे समय से बॉलीवुड से दूर ग्रेसी सिंह गुमनाम एक्ट्रेस बनकर रह चुकी हैं. उन्हें बॉलीवुड में घमंडी एक्ट्रेस होने का टैग भी मिल चुका है. दरअसल 'लगान' में वे गांव की एक मासूम और भोली भली लड़की के किरदार में नजर आई थीं. बाद में वे अपने किरदार में ऐसी डूबी कि असल जिंदगी में भी लोगों से कम बातचीत करती थी. इस वजह से एक्ट्रेस को घमंडी कहा जाने लगा था.


यह भी पढ़ें: निक ने आज ही के दिन किया था प्रियंका को शादी के लिए प्रपोज, एक्ट्रेस को कहा- 'दुनिया की सबसे अमेजिंग वुमन'