Gracy Singh Unknown Facts: 20 जुलाई 1980 के दिन दिल्ली में जन्मी ग्रेसी सिंह ने बेहद कम फिल्मों से ही अपना पहचान बना ली थी, लेकिन उनका सफर काफी संघर्ष भरा रहा. टीवी से अपने करियर की शुरुआत करने वाली ग्रेसी ने बड़े पर्दे पर भी अपने अभिनय का जादू बिखेरा, लेकिन अचानक काम नहीं मिलने पर दोबारा टीवी का ही रुख किया. बर्थडे स्पेशल में हम आपको उनकी जिंदगी के चंद पन्नों से रूबरू करा रहे हैं. 


शोहरत के बाद मिला घमंडी का टैग


ग्रेसी सिंह के करियर की शुरुआत डांस ग्रुप द प्लैनेट्स से हुई थी. इसके बाद 1997 के दौरान उन्होंने सीरियल अमानत से छोटे पर्दे पर कदम रखा. 1999 के दौरान उन्हें बंगाली फिल्म सुंदर बौ में काम करने का मौका मिला. साथ ही, हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में भी हू तू तू और हम आपके दिल में रहते हैं से कदम रख दिया. हालांकि, ग्रेसी को असली पहचान फिल्म लगान से मिली. लगान बड़ी हिट साबित हुई और ग्रेसी रातोंरात स्टार बन गईं. इसके बाद गंगाजल और मुन्ना भाई एमबीबीएस ने ग्रेसी की शोहरत को चार चांद लगा दिए. बता दें कि लगान से ग्रेसी को शोहरत तो मिली, लेकिन उन पर घमंडी होने का टैग भी लग गया. हुआ यूं कि गांव की लड़की का किरदार निभाने में ग्रेसी इतनी रम गईं कि सेट पर किसी से बात ही नहीं करती थीं. ऐसे में लोग उन्हें घमंडी समझने लगे. 


फिर टीवी का करना पड़ा रुख


ग्रेसी ने अपने करियर में करीब 35 फिल्मों में काम किया, लेकिन लगान, गंगाजल और मुन्ना भाई एमबीबीएस जैसी सफलता उन्हें दोबारा नसीब नहीं हुई. ऐसे में उन्होंने एक बार फिर टीवी की दुनिया का रुख कर लिया. उन्होंने टीवी सीरियल संतोषी मां में लीड किरदार निभाया. इससे उन्हें खासी पहचान मिली.


अब क्या कर रही हैं ग्रेसी?


बता दें कि ग्रेसी सिंह भरतनाट्यम डांसर हैं. ऐसे में उन्होंने साल 2009 के दौरान अपनी डांस अकादमी खोली, जहां वह डांस सिखाती हैं. इसके बाद वह ब्रह्मकुमारी संस्था से जुड़ गईं और अपना अधिकांश समय आध्यात्म की ट्रेनिंग लेने और देने में बिताती हैं. ग्रेसी सिंह ने अब तक शादी नहीं की है. वह सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरें साझा करती रहती हैं.


टूट रहा है Neetu Kapoor का परिवार? लोगों के साथ बयां किया दर्द 'हम उन्हें दफना देते हैं...'