Actress Who Ruined Her Career: कई सितारों ने अपने करियर की शुरुआत टीवी से की थी. टीवी में सफलता मिलने के बाद उन्होंने फिल्मों की तरफ रुख कर लिया और वहां भी हिट हो गए. इस लिस्ट में शाहरुख खान, सुशांत सिंह राजपूत और विद्या बालन का नाम शामिल है. इन सबके बारे में तो आप सब जानते हैं लेकिन एक और एक्ट्रेस भी हैं जिन्होंने टीवी के बाद फिल्मों में नाम कमाया लेकिन ये सक्सेस कुछ समय के लिए थी. उसके बाद उन्होंने खुद ही अपना करियर खराब कर लिया. आइए आपको इस एक्ट्रेस के बारे में बताते हैं.


हम जिस एक्ट्रेस की बात कर रहे हैं उन्हें कई लोग संतोषी मां के नाम से भी जानते हैं. जी हां आप सही पहचान रहे हैं, ये एक्ट्रेस ग्रेसी सिंह हैं. ग्रेसी ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत 17 साल की उम्र में टीवी से की थी. कई टीवी शो में काम करने के बाद ग्रेसी ने फिल्मों का रुख कर लिया.


इस फिल्म से मिला बड़ा ब्रेक
ग्रेसी ने जब फिल्मों में कदम रखा तो उन्होंने हु तू तू और हम आपके दिल में हैं जैसी फिल्मों में काम किया. उसके बाद उन्हें बड़ा ब्रेक आमिर खान की लगान से मिला. ये फिल्म ब्लॉकबस्टर हुई. ये साल 2001 में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनी. उसके बाद ग्रेसी संजय दत्त के साथ मुन्नाभाई एमबीबीएस में नजर आईं. ये फिल्म भी हिट रही. ग्रेसी ने बैक टू बैक दो हिट फिल्में दीं.


एक फैसले ने बर्बाद किया करियर
दो फिल्मों की सक्सेस के बाद ग्रेसी का करियर गिरने लगा. उनकी सारी फिल्में फ्लॉप होने लगीं. जिसमें मुस्कान, शर्त, वजह और येही है जिंदगी है. ये सारी फिल्में फ्लॉप साबित हुईं. इसके बाद एक्ट्रेस ने अपने करियर की सबसे बड़ी गलती की. उन्होंने केआरके की फिल्म देशद्रोही में काम किया. ये फिल्म बुरी तरह पिट गई और इसका असर ग्रेसी के करियर पर भी पड़ा. उसके बाद उन्होंने कुछ फिल्मों में काम किया लेकिन सब फ्लॉप रहीं.


अब क्या कर रही हैं एक्ट्रेस
2015 में कई फ्लॉप फिल्में देने के बाद ग्रेसी ने टीवी पर वापसी की. उन्होंने शो संतोषी माता किया. इस शो के बाद से ग्रेसी की अलग फैन फॉलोइंग बन गई है. कई लोग उन्हें संतोषी मां भी कहने लगे हैं.


ये भी पढ़ें: Anant-Radhika Wedding Album: वरमाला से लेकर सिंदूर दान और विदाई तक, देखिए अनंत-राधिका की रॉयल वेडिंग एल्बम