Grammy 2022 Nomination: 9 नॉमिनेशन के साथ बियोंसे सबसे आगे, जानें बाकी स्टार्स का हाल
Grammy 2022 Nomination: 65वें एनुअल ग्रैमी अवॉर्ड्स के लिए नॉमिनेशन का ऐलान कर दिया है, जिसमें 9 नॉमिनेशन के साथ पॉपुलर सिंगर बियोंसे सबसे आगे हैं.
Grammy 2022 Nomination: 65वें एनुअल ग्रैमी अवॉर्डस (65th Annual Grammy Awards) के लिए नॉमिनेशन की घोषणा हो गई है. इसके लिए कई सारे नाम सामने आए हैं, लेकिन हॉलीवुड की पॉपुलर सिंगर बेयॉन्से (Beyoncé) 9 नॉमिनेशन के साथ सबसे आगे हैं. इनके अलावा केंड्रिक लैमर के 8, एडेल और ब्रांडी कार्लिले के 7 नॉमिनेशन हैं. वैराइटी की रिपोर्ट के अनुसार, 4 दावेदार 6 नॉमिनेशन के साथ दौड़ में शामिल हुए, जिसमें फ्यूचर, हैरी स्टाइल्स, मैरी जे. ब्लिज, डीजे खालिद और रैंडी मेरिल शामिल हैं.
ये आर्टिस्ट हुए नॉमिनेट
वैरायटी के अनुसार, नॉमिनेशन आम तौर पर बड़े पैमाने पर अनुमानित थे. बेयॉन्से, एडेल, स्टाइल्स, लैमर और लिजो ये ऐसे पांच दावेदार थे, जो कि एल्बम, सॉन्ग या फिर रिकॉर्ड के लिए टॉप तीन सभी कैटेगरी में नॉमिनेट थे.
View this post on Instagram
टॉप कैटेगरीज में ये आर्टिस्ट शामिल
टॉप कैटेगरीज में बेहतर परफॉर्म करने वाले आर्टिस्ट्स में मैरी जे. ब्लिज और एबीबीए हैं, जिन्हें साल के रिकॉर्ड और साल के एल्बम के लिए रखा गया था, लेकिन सॉन्ग के लिए नहीं. ब्लीज के लिए, 16 साल हो गए हैं जब वह आखिरी बार रिकॉर्ड और एल्बम के लिए उतरी थी.
देसी आर्टिस्ट्स को नहीं मिली जगह
वैरायटी की मानें तो, नॉमिनेशन में देसी म्यूजिक के लिए यह एक ऐतिहासिक साल नहीं है. एक भी देसी आर्टिस्ट ने टॉप चार नॉर्मिल कैटेगरीज में जगह नहीं बनाई है. टॉप तीन कैटेगरीज में कॉम्पिटिशन करने वाले आर्टिस्ट की लिस्ट में टेलर स्विफ्ट, 'ऑल टू वेल, दोजा कैट, कोल्डप्ले, डीजे खालिद, गेल बोनी रायट शामिल हैं.
इस दिन होगा ग्रैमी अवॉर्ड्स का आयोजन
बता दें कि ग्रैमी अवॉर्ड्स (Grammy Awards) का आयोजन इस बार अगले साल 5 फरवरी को लॉस एंजिल्स में किया जाएगा. 65वें ग्रैमी अवॉर्ड्स की मेजबानी फेमस कॉमेडियन ट्रेवर नोआ (Trevor Noah) करेंगे, जो पिछले दो बार के मेजबान भी हैं.