(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
ग्रैमी अवॉर्ड्स 2020 की हुई घोषणा 18 साल की बिली एलिश को मिले 3 कैटगेरी में खिताब
इस साल यह वार्षिक समारोह सिर्फ संगीत पर केंद्रित नहीं है, बल्कि ब्रायंट और उनकी बेटी की दुर्घटना में मौत भी केंद्र में है.रविवार को खबर आई थी कि ब्रायंट और उनकी बेटी की कैलिफोर्निया के कैलाबास में एक हेलीकॉप्टर दुर्घटना में मृत्यु हो गई.
62वें ग्रैमी अवॉर्ड्स की घोषणा कर दी गई है. इस अवॉर्ड समारोह का आयोजन लॉस एंजेलिस में हुआ। दिग्गज बास्केट बॉल प्लेयर कोबी ब्रायन के निधन के बाद अवॉर्ड समारोह में सबसे पहले उन्हें श्रद्धांजलि दी गई थी. इस अवॉर्ड समारोह में अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा ने भी शिरकत की. प्रियंका अपने पति निक जोनास के साथ एक शानदार गाउन पहले अवॉर्ड समारोह में पहुंची थीं.
इस साल यह वार्षिक समारोह सिर्फ संगीत पर केंद्रित नहीं है, बल्कि ब्रायंट और उनकी बेटी की दुर्घटना में मौत भी केंद्र में है. ज्ञात हो कि रविवार को खबर आई थी कि ब्रायंट और उनकी बेटी की कैलिफोर्निया के कैलाबास में एक हेलीकॉप्टर दुर्घटना में मृत्यु हो गई.
कई सितारों ने समारोह में एनबीए दिग्गज को श्रद्धांजलि दी. इनमें डिप्लो, बिली रे साइरस, लिल नेस एक्स, कॉमन और प्रियंका शामिल हैं. ईऑनलाइन डॉट कॉम की रिपोर्ट के अनुसार, भारतीय अभिनेत्री ने अपने नाखून पर '24' लिखा था. यह नंबर ब्रायंट से जुड़ा है, जिन्होंने लॉस एंजेलिस लेकर्स के लिए 20 साल तक खेला था और साल 2016 में रिटायर हुए थे.
प्रियंका ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा, "आपकी आत्मा को शांति मिले मांबा" इसके साथ ही प्रियंका ने उनकी तस्वीर भी साझा की.
बता दें कि सबसे ज्यादा 8 केटेगरी में नॉमिनेटेड लिज्जो को उनकी क्रिएशन 'ट्रुथ हर्ट्स' के लिए बेस्ट पॉप सोलो परफॉर्मेन्स के लिए ग्रैमी अवॉर्ड से नवाजा गया है. आइए देखते हैं अलग-अलग कैटेगरी में विनर्स की लिस्ट.
विजेता | अवॉर्ड | सॉन्ग/एल्बम |
बिली एलिश | सॉन्ग ऑफ द ईयर, बेस्ट न्यू आर्टिस्ट, बेस्ट पॉप वोकल एल्बम | बैड गाय, व्हेल वी ऑल फॉल अस्लीप |
लिज्जो | बेस्ट पॉप सोलो परफॉर्मेन्स | ट्रुथ हर्ट्स |
लिल नेस एक्स- बिली रे सायरस | बेस्ट पाॅप डुओ/ग्रुप परफॉर्मेन्स | ओल्ड टाउन रोड |
एंडरसन पाक | बेस्ट आर एंड बी परफॉर्मेन्स | कम होम |
एल्विस कोस्टेलो-द इम्पोस्टर्स | बेस्ट ट्रेडीशनल पॉप वोकल एल्बम | लुक नाऊ |
गैरी क्लार्क जूनियर | बेस्ट रॉक परफॉर्मेन्स | दिस लैंड |