मुंबई: मुंबई में दिग्गज बॉलीवुड अभिनेत्री श्रीदेवी की अंतिम यात्रा शुरू हो चुकी है. श्रीदेवी की अंतिम विदाई राजकीय सम्मान यानी गार्ड ऑफ़ ऑनर के साथ हो रही है. श्रीदेवी को पद्म श्री सम्मान मिलने के चलते उनके अंतिम संस्कार को राजकीय सम्मान के साथ पूरा किया जा रहा है. मुंबई पुलिस के जवानों ने श्रीदेवी के पार्थिव शरीर के सामने गार्ड ऑफ़ ऑनर दी.


श्रीदेवी के अंतिम सफर में जाह्नवी कपूर के साथ उनका पूरा परिवार शामिल है. श्रीदेवी अपनी बेटी जाह्नवी को खुद से बड़ा स्टार बनते हुए देखना चाहती थीं, लेकिन उनका यह सपना अधूरा रह गया.



इससे पहले सुबह से ही श्रीदेवी के आखिरी दर्शन के लिए सेलिब्रेशन स्पोर्ट्स क्लब में बॉलीवुड से लेकर टीवी के सभी सितारों का तांता लगा रहा. अभिनेत्री विद्या बालन जब अंतिम दर्शन करने पहुंचीं तब फूट-फूट कर रो पड़ीं. साथ में उनके पति सिद्धार्थ रॉय कपूर थे उन्होंने इस दौरान उन्हें संभाला.


श्रीदेवी का पार्थिव शरीर देखने के लिए पहुंचे दिग्गजों में रेखा, जया बच्चन, जय प्रदा, हेमा मालिनी, ऐश्ववर्या राय, सुष्मिता सेन, करण जौहर, उर्वशी रौतेला, ठाकरे परिवार समेत बड़े नाम शामिल रहे.



श्रीदेवी अंतिम संस्कार LIVE: फूलों से सजे रथ पर श्रीदेवी की शव यात्रा शुरू, सामने आई देहांत के बाद की पहली तस्वीर


श्रीदेवी की मौत के बाद पहली बार सामने आई जाह्नवी और बोनी कपूर की तस्वीर


श्रीदेवी का अंतिम दर्शन करने उमडा़ बॉलीवुड, कोई भावुक हुआ तो कोई फूट-फूट कर रोया


जानिए- श्रीदेवी के पैतृक गांव में अपनी बेटी को खो देने का ग़म लोगों को कैसे सता रहा है