बीते बुधवार को महाराष्ट्रियन ने गुड़ी पड़वा के पर्व के साथ नए साल का जश्न मनाया. इस अवसर पर अभिनेत्री सोनाली बेंद्रे की मिलीजुली भावनाएं हैं, यह पर्व कोरोनो वायरस प्रकोप के दरमियान 21 दिन के लॉकडाउन की शुरुआत के साथ पड़ा है. इसके मद्देनजर सोनाली बेंद्रे ने सोशल मीडिया पर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की.


सोनाली ने इंस्टाग्राम पर लिखा, "हैप्पी गुड़ी पड़वा .. यह विडंबना है कि नया साल 21 दिनों की लॉकडाउन की शुरुआत के साथ पड़ा है.. लेकिन किसी न किसी रूप में यह एक संकेत है कि हमें क्या करने की आवश्यकता है."


उन्होंने आगे लिखा, "आत्मनिरीक्षण करें और भविष्य की ओर देखें."





गुड़ी पड़वा चैत्र महीने का पहला दिन होता है और हिंदू कैलेंडर के अनुसार इस दिन से नए साल की शुरुआत होती है.


गंभीर स्वास्थ्य संकट के बीच लोगों के मूड को हल्का करने के लिए, सोनाली ने एक थ्रोबैक तस्वीर पोस्ट की, जिसमें वह पारंपरिक महाराष्ट्रियन साड़ी पहने हुए हैं.


उल्लेखनीय है कि देशभर में कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 606 हो गई है. इसमें 563 भारतीय नागरिक हैं और विदेशी नागरिक 43 हैं. 606 में 43 मरीज ठीक हो चुके हैं. कोरोना वायरस के पॉजिटिव मामले सबसे अधिक 128 महाराष्ट्र में है. वहीं केरल में 109, कर्नाटक में 41, गुजरात में 38, उत्तर प्रदेश में 37, राजस्थान में 36, तेलंगाना में 35, दिल्ली में 31, पंजाब में 29, हरियाणा में 28, तमिलनाडु में 18, मध्य प्रदेश में 14, लद्दाख में 13 कोरोना वायरस से संक्रमित मरीज हैं.


दुनिया के देशों की बात करें तो न्यूज़ एजेंसी एएफपी की गणना के अनुसार दिसंबर में चीन में इस वायरस का पहला मामला सामने आने के बाद 181 देशों में 427,940 मामले दर्ज किए गए हैं और इनमें से 19,246 लोगों की मौत हो चुकी है.


यहां पढ़ें


लॉकडाउन के दौरान कुछ ऐसे वक्त बिता रही हैं करीना, करिश्मा और मलाइका