एक्सप्लोरर
विराट-अनुष्का की शादी में होंगे खास मेहमान शामिल, इन लोगों को भेजा गया न्यौता
शादी के दावे के साथ-साथ इनकी शादी में शरीक होने वाले मेहमानों की लिस्ट भी सामने आने का दावा किया जा रहा है. रिपोर्ट्स के मुताबिक इस शादी में बेहद खास लोगों को इनवाइट किया गया है.
![विराट-अनुष्का की शादी में होंगे खास मेहमान शामिल, इन लोगों को भेजा गया न्यौता guest list of virat kohli and anushka sharma’s marriage विराट-अनुष्का की शादी में होंगे खास मेहमान शामिल, इन लोगों को भेजा गया न्यौता](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2017/10/17130743/virat.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: अनुष्का शर्मा और विराट कोहली की शादी की खबरें इन दिनों जोरों पर हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक ये कपल 12 दिसंबर को शादी के बंधन में बंधने वाला है. हालांकि दोनों ही इन खबरों को बेबुनियाद बता चुके हैं, लेकिन फिर भी रिपोर्ट्स का दावा है कि ये शादी इटली में होने वाली है.
शादी के दावे के साथ-साथ इनकी शादी में शरीक होने वाले मेहमानों की लिस्ट भी सामने आने का दावा किया जा रहा है. रिपोर्ट्स के मुताबिक इस शादी में बेहद खास लोगों को इनवाइट किया गया है. रिपोर्ट्स का दावा है कि इस शादी में फिल्म इंडस्ट्री के कुछ नामी चेहरे पहुंचेंगे तो वहीं क्रिकेट जगत से विराट कोहली के कुछ खास दोस्त भी नजर आएंगे. खबरों के मुताबिक शाहरुख खान, सचिन तेंदुलकर , युवराज सिंह और विराट के कोच राजकुमार शर्मा व कुछ खास रिश्तेदार शरीक होंगे.
ये भी पढ़ें: पड़ोसियों को मिला विराट-अनुष्का की शादी का न्यौता
मुंबई में होगा रिसेप्शन
रिपोर्ट्स का दावा है कि इटली में शादी के बाद विराट कोहली और अनुष्का शर्मा मुंबई में ग्रैंड रिसेप्शन देने की तैयारी में हैं. मुंबई में ये रिसेप्शन 21 दिसंबर को होने का दावा किया जा रहा है जिसके लिए एक पांच सितारा होटल भी बुक कर लिया गया है.
ये भी पढ़ें: विराट, अनुष्का, पंडित और इटली! तो आखिर ये है पूरा माजरा
बता दें कि पिछले महीने क्रिकेटर विराट कोहली ने श्रीलंका दौरे पर जाने से मना करते हुए व्यक्तिगत छुट्टी ली थी. तभी से यह कयास लगाए जा रहे हैं कि जल्द ही अनुष्का-विराट शादी के पवित्र बंधन में बंधने जा रहे हैं. इस चर्चा को और भी जोर तब मिला जब क्रिकेटर विराट कोहली के बचपन के कोच राजकुमार शर्मा ने भी छुट्टी की दरख्वास्त लगाई. इसी क्रम में मीडिया के कैमरे ने अनुष्का शर्मा को परिवार सहित एयरपोर्ट पर भी कैप्चर किया. दावा किया गया कि अनुष्का अपने परिवार के साथ इटली रवाना हुईं थी.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, मनोरंजन और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
Don't Miss Out
00
Hours
00
Minutes
00
Seconds
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
बिहार
विश्व
बॉलीवुड
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)
शिवाजी सरकार
Opinion