Gufi Paintal Death: 10 फिल्मों और 16 टीवी सीरियल्स में किया काम, महाभारत के शकुनी मामा ने दिलाई पहचान, गूफी पेंटल की ऐसी रही करियर जर्नी
Gufi Paintal Passes Away: गूफी पेंटल ने का आज सुबह 9 बजे निधन हो गया. उन्होंने शकुनी मामा बनकर घर-घर में ऐसी पहचान बनाई थी जिसकी 1988 से लेकर अब तक छाप बन छुटी हुई है.
Gufi Paintal Death: टीवी के मशहूर एक्टर गूफी पेंटल के सोमवार को निधन की खबर से पूरी इंडस्ट्री सदमे में है. महाभारत में शकुनी मामा का रोल प्ले करके गूफी ने खूब नाम कमाया. हालांकि इसके अलावा कई फिल्मों और टीवी सीरियल्स में काम करके उन्होंने अपनी अलग पहचान बनाई है. गूफी बड़ा नाम थे. गूफी को कोई भी किरदार दे दिया जाए तो वो उसे इस तरह से निभाते थे मानों उसमें उन्हें महारत हासिल हो. जब गूफी शकुनी मामा बने तो लोग उनसे नफरत करने लगे, लेकिन जब उन्होंने में कॉमिक रोल किया तो लोगों का दिल जीत लिया.
सिख फैमिली में हुआ जन्म
गूफी का जन्म पंजाब की सिख फैमिली में 4 अक्टूबर 1944 को हुआ था. बाद में उनका परिवार दिल्ली में रहने आ गया था. उनके भाई कंवरजीत पेंटल भी अच्छे खासे एक्टर थे. फिल्में हों या टीवी सीरियल पेंटल का नाम दोनों ही पर्दे पर काफी अच्छा था. इसी का फायदा गूफी को भी मिला. बस उन्होंने भाई के नक्शे कदम पर चलते हुए मुंबई में एक्टिंग का रुख कर लिया.
फिल्मों में किया काम लेकिन टीवी से मिली पहचान
गूफी पेंटल ने अपने करियर की शुरुआत 1975 में आई फिल्म 'रफ्फू चक्कर' से की थी. इसके बाद 'दिल्लगी', 'देस परदेस', 'मैदान-ए-जंग', 'दावा', 'द रिवेंज: गीता मेरा नाम' जैसी कई फिल्मों में नजर आए. उन्होंने लगभग 10 फिल्मों और 16 टीवी सीरियल्स में काम किया, लेकिन उन्हें पहचान महाभारत के शकुनी मामा के रूप में ही मिली. इस आइकॉनिक किरदार को गूफी ने इतने बेहतरीन तरीके से निभाया था कि आज भी लोग उन्हें उनके रोल के लिए जानते हैं.
79 की उम्र में ली अंतिम सांस
गूफी का सोमवार सुबह 9 बजे निधन हो गया. वो उम्र संबंधी बीमारियों से जूझ रहे थे. पिछले 10 दिनों से अस्पताल में भर्ती गूफी का आईसीयू में इलाज चल रहा था. हालांकि पिछले 2 दिनों से उनके स्वास्थ्य में सुधार की खबरें थीं. उनका अंतिम संस्कार आज शाम 4 बजे के करीब ओशिवरा श्मशान घाट में किया जाएगा.
यह भी पढ़ें: 60वें बर्थडे पर Neena Gupta ने मांग ली ऐसी चीज, सदमे में आ गए फैंस