Filmmaker Avinash Das Arrested: गुजरात की अहमदाबाद पुलिस की डिटेक्शन ऑफ क्राइम ब्रांच ने फिल्ममेकर अविनाश दास को मुंबई की मड आइलैंड से हिरासत में लिया और फिर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया. अविनाश ने हाल ही में सोशल मीडिया पर गृह मंत्री अमित शाह की एक तस्वीर शेयर की थी, जिसमें वो ईडी की ओर से गिरफ्तार की गईं झारखंड की आईएस अधिकारी पूजा सिंघल के साथ नज़र आ रहे थे. इस मामले में अहमदाबाद सिटी में अविनाश दास के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी. 


13 मई को अहमदाबाद डीसीबी पुलिस स्टेशन में दर्ज एफआईआर में अविनाश दास पर तिरंगा पहने एक महिला की मॉर्फ तस्वीर शेयर कर राष्ट्र ध्वज के अपमान का भी आरोप लगाया गया है. एफआईआर के मुताबिक ये तस्वीर फेसबुक पर शेयर की गई थी. अविनाश दास के खिलाफ आईपीसी की धारा 469 (जालसाजी), धारा 67 (आईटी एक्ट) और राष्ट्रीय सम्मान के अपमान की रोकथाम अधिनियम की धाराएं लगाई गई हैं.


अविनाश दास को आगे की कार्रवाई के लिए अहमदाबाद ले जाया जा रहा है. अहमदाबाद शहर की अपराध शाखा के सहायक पुलिस आयुक्त डी पी चूडास्मा ने कहा, ‘‘हमने दास को मंगलवार को मुंबई से हिरासत में लिया. हमारी टीम उन्हें आगे की कानूनी प्रक्रिया के लिए अहमदाबाद ला रही है.’’


आपको बता दें कि इस मामले में एफआईआर दर्ज होने के बाद गिरफ्तारी से बचने के लिए अविनाश दास ने हाल ही में बॉम्बे हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया था, जिसे कोर्ट ने खारिज कर दिया था. गौरतलब है कि 46 साल के अविनाश दास ने साल 2017 में आई स्वरा भास्कर स्टारर फिल्म अनारकली ऑफ आरा और ज़ी5 ओरिजिनल फिल्म रात बाकी है का निर्देशन किया है.


ये भी पढ़ें:


Short Film Mashaadi: घरेलू हिंसा और महिला सशक्तिकरण पर सॉलिड संदेश दे रही है माहिरा खान की शॉर्ट फिल्म मशादी, एक बार ज़रूर देखें


President Election 2022: अनुपम खेर ने ट्वीट कर कहा- 'मैं द्रौपदी मुर्मू जी को भारत का राष्ट्रपति घोषित..', हो गए ट्रोल