एक्सप्लोरर
Advertisement
पद्मावत: अहमदाबाद के 3 मॉल में करणी सेना ने की तोड़फोड़, हिंसक भीड़ ने बाइक जलाई, कारें भी तोड़ी
पुलिस ने हिंसा करने वाले 16 लोगों को गिरफ्तार भी किया लेकिन ब तक भीड़ पर काबू पाया तब तक काफी नुकसान हो चुका था. हिंसा को ना रोक पाना गुजरात पुलिस पर कई सवालिया निशान लगाता है.
अहमदाबाद: फिल्म पद्मावत कल रिलीज होने वाली है. आज फिल्म का पेड प्रीव्यू देशभर के कई सिनेमाघरों में दिखाया जाना है. लेकिन उससे पहले करणी सेना ने अहमदाबाद में कोहराम मचा दिया. देर रात दो से तीन हजार हिंसक कार्यकर्ता सड़क पर उतर आए. भीड़ ने तीन मॉल में जमकर तोड़फोड़ की और बाइकों में आग लगा दी.
पद्मावत के विरोध में करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने पूरे इलाके में दहशत का माहौल बना दिया. अहमदाबाद के एक्रोपोलिश मॉल, हिमालया मॉल और अल्फा मॉल में देर रात जमकर तोड़फोड़ की गई. हिंसक भीड़ ने सबसे ज्यादा मॉल के बाहर खड़ी बाइकों और कारों को निशाना बनाया. करीब 40 बाइकें फूंक दी और कई कारों में भी तोड़फोड़ की.
Padmavat Review: फिल्म में विवाद जैसा कुछ भी नहीं, राजपूतों की गौरव गाथाएं भरी पड़ी हैं
शाम के करीब सात बजे हजारों की संख्या में कार्यकर्ता अहमदाबाद में कैंडल मार्च के नाम पर जमा हुए. कैंडल मार्च में कई महिलाएं भी शामिल थीं, लेकिन थोड़ी देर में ये कार्तकर्ता हिंसक हो गए.हिंसा की एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आई है. जिसे देखकर साफ है कि उग्र प्रदर्शन कारियों ने चुन-चुन कर बाइकों को निशाना बनाया. पुलिस भी इनके आगे बेबस ही नजर आई.
'पद्मावत' का पहला रिव्यू, पांच प्वाइंट में जानें कैसी है भंसाली की ये फिल्म
पुलिस ने हिंसा करने वाले 16 लोगों को गिरफ्तार भी किया है, लेकिन जब तक भीड़ पर काबू पाया गया तब तक काफी नुकसान हो चुका था. पद्मवात विरोध के नाम पर ऐसी गुंडागर्दी हुई कि अहमदाबाद में करोड़ों का नुकसान हो गया.
हालांकि कल रात हिंसा से करणी सेना ने पल्ला झाड़ने की कोशिश की है. लोकेंद्र कालवी ने कहा है कि उनके नाम पर असमाजिक तत्वों ने तोड़फोड़ की है, लेकिन आपको बता दें हिंसा की जड़ कहीं ना कहीं करणी सेना ही है. करणी सेना के प्रमुख लोकेंद्र काल्वी कल सुबह अहमदाबाद में थे और रात में हिंसा हो गई. वहां मौजूद चश्मदीद भी करणी सेना पर आरोप लगा रहे हैं. आरोप है कि करणी सेना ने तोड़फोड़ के बहाने लूटपाट भी की.
अहमदाबाद में मॉल से लेकर मोहल्लों तक करणी सेना ने कोहराम मचा दिया और भारी भरकम पुलिस प्रशासन मुक दर्शक बना रहा. हिंसा को ना रोक पाना गुजरात पुलिस पर कई सवालिया निशान लगाता है.
रिलीज से एक दिन पहले फिल्म पद्मावत का पेड प्रिव्यू आज
रिलीज से एक दिन पहले विवादों में घिरी फिल्म पद्मावत के पेड प्रिव्यू आज शाम देश भर के सिनेमाघरों में आयोजित किए गए हैं. आधिकारिक तौर पर फिल्म 25 जनवरी को रिलीज़ हो रही है लेकिन एक दिन पहले मेकर्स ने एक दिन पहले यानी 24 जनवरी को इसका प्रिव्यू शो आयोजित किया है. यह प्रिव्यू शो भुगतान करके कोई भी देख सकेगा. सूत्रों की मानें तो इस पेड प्रिव्यू का आयोजन करने का मकसद फिल्म को लेकर लोगों की सकारात्मक प्रतिक्रिया हासिल करना है.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, मनोरंजन और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
इंडिया
महाराष्ट्र
ओटीटी
Advertisement
विनोद बंसल, राष्ट्रीय प्रवक्ता, VHPवीएचपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता
Opinion