प्लेन उड़ाने की शौकीन, बुलेट पर ली थी शादी में एंट्री, 'ब्यूटी विद ब्रेन' की मिसाल हैं ये बॉलीवुड एक्ट्रेस
बॉलीवुड की एक ऐसी अदाकारा जिन्हें फिल्मों के अलावा बाइक चलाने और एरोप्लेन उड़ाने का भी शौक है. अपनी खूबसूरत स्माइल से लोगों को दीवाना बनाने वाली एक्ट्रेस मिस इंडिया का भी खिताब जीत चुकी हैं.
![प्लेन उड़ाने की शौकीन, बुलेट पर ली थी शादी में एंट्री, 'ब्यूटी विद ब्रेन' की मिसाल हैं ये बॉलीवुड एक्ट्रेस gul panag 45th birthday dhoop actress is a certified pilot bike rider know her life journey प्लेन उड़ाने की शौकीन, बुलेट पर ली थी शादी में एंट्री, 'ब्यूटी विद ब्रेन' की मिसाल हैं ये बॉलीवुड एक्ट्रेस](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/01/03/934fb3382f8f23191a5776701e2e61681704248819625851_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Gul Panag Birthday: बॉलीवुड एक्ट्रेस गुल पनाग आज किसी पहचान की मोहताज नहीं है. अपने बिंदास अंदाज और बेहतरीन अदाकारा के लिए मशहूर गुल पनाग आज अपना 45वां जन्म मना रही हैं. गुल के नाम कई बड़ी उपलब्धियां हैं. गुल पनाग एक ऐसी अभिनेत्री हैं, जिन्हें एक्टिंग के अलावा बाइक चलाने और एरोप्लेन उड़ाने का भी शौक है. तो चलिए आज उनके जन्मदिन के खास मौके पर जानते हैं उनसे जुड़े कुछ दिलचस्प किस्से....
'ब्यूटी विद ब्रेन' की मिसाल हैं गूल पनाग
चंडीगढ़ की रहने वाली गुल पनाग ने अपने करियर की शुरुआत मॉडलिंग से की थी. वहीं साल 1999 में मिस इंडिया और मिस ब्यूटीफुल का खिताब अपने नाम किया. इसके बाद उन्होंने अपना रुख एक्टिंग की तरफ किया और साल 2003 में फिल्म 'धूप' से गुल ने एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा. यहां उन्होंने 'जुर्म', 'डोर', 'नोरमा सिक्स फीट अंडर' जैसी क्रिटिक्स द्वारा सराही गई कई फिल्मों में अपनी एक्टिंग का हुनर दिखाया.
View this post on Instagram
प्लेन उड़ाने की हैं शौकीन
हांलाकि, उनका हुनर सिर्फ एक्टिंग तक ही सीमित नहीं रहा. एक बेहतरीन एक्ट्रेस होने के साथ-साथ गुल एक एक पायलट, फार्मूला कार रेसर भी हैं. गुल पनाग एक सर्टिफाइड पायलट हैं. उनके पास कमर्शियल पायलट का लाइसेंस है.
View this post on Instagram
बुलेट पर ली थी शादी में एंट्री
इतना ही नहीं, धूप एक्ट्रेस को बाइक राइड करने का भी काफी शौक है. वह अक्सर अपने सोशल मीडिया पर बाइक राइड की तस्वीरें शेयर करती रहती हैं. वहीं अपनी शादी में भी उन्होंने बुलेट पर एंट्री ली थी.
गुल पनाग राजनीति में भी अपनी किस्मत आजमा चुकी है. साल 2014 में वे आम आदमी पार्टी की तरफ से चुनाव लड़ा था.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)