जानी-मानी अभिनेत्री गुल पनाग ने नागरिकता कानून में संशोधन किये जाने और इसके विरोध में हिंसक प्रदर्शन किये जाने पर अपना नजरिया सभी के सामने पेश किया है. अपने आने वाले वेब शो 'रंगबाज' के प्रमोशन के दौरान गुल पनाग ने इस बारे में एबीपी न्यूज़ के साथ खास बात की हैं.


गुल पनाग ने इस बारे में बात करते हुए कहा, "लोकसभा और राज्यसभा द्वारा इस बिल को पास किया गया है और ऐसे में इस कानून की संवैधानिकता पर महज़ सुप्रीम कोर्ट ही फैसला सुना सकता है. उन्होंने कहा कि इसके खिलाफ प्रदर्शन करने का हक भी लोगों को है, मगर यह प्रदर्शन शांतिपूर्ण ढंग से किया जाना चाहिए, न कि हिंसक ढंग से."


गुल पनाग ने सीएए के बारे में बात करते हुए कहा, "इस वक्त सरकार के पास बहुमत है जिस बिल को चाहे लोकसभा और राज्यसभा में आसानी से पास कर कानून बना सकती है."


इसके साथ ही गुल पनाग ने पुलिस और आर्मी ऑफिशियल्स के बारे में बात करते हुए कहा कि उनकी वर्दी उन्हें आम जनता से अलग बनाती हैं वो ऐसा काम कर सकते हैं जैसा कि कोई आम नागरिक नहीं कर सकता. ऐसे में उनकी जिम्मेदारियां कही ज्यादा बड़ी होती हैं.


आपको बता दें कि इस वेब शो में गुल पनाग ने जिम्मी शेरगिल और शरद केलकर के साथ काम किया है.


यहां देखिए गुल पनाग का एबीपी न्यूज़ के साथ खास इंटरव्यू जिसमें उन्होंने अपने वेब शो और सीएए को लेकर बात की है