Gul Panag On Kangana, Taapsee: ‘डोर’ और ‘मनोरमा सिक्‍स फीट अंडर’ जैसी फिल्‍मों में एक्टिंग का दम दिखा चुकीं अभिनेत्री गुल पनाग (Gul Panag) इन दिनों अपनी एक वेब सीरीज को लेकर सुर्खियों में हैं. वह ‘गुड बैड गर्ल’ में एक वकील की दमदार भूमिका में नजर आएंगी. उनका एक हालिया बयान चर्चा का विषय बना हुआ है, जिसमें उन्‍होंने भविष्‍यवाणी की है कि फिल्‍म इंडस्‍ट्री से कंगना रनौत और तापसी पन्‍नू निश्चित रूप से जल्‍द आने वाले समय में सक्रिय राजनीति का हिस्‍सा होंगी.


गुल खुद भी लड़ चुकी हैं चुनाव


गुल पनाग खुद भी कुछ साल पहले आम आदमी पार्टी से जुड़ी थीं. उन्‍होंने साल 2014 में चंडीगढ़ से विधानसभा चुनाव लड़ा था. हालांकि वह हार गई थीं. गुल की जगह अभिनेत्री किरण खेर को जीत हासिल हुई थी.


कंगना-तापसी का बताया भविष्‍य 


ई-टाइम्‍स से बातचीत में गुल ने कई मुद्दों पर बेबाकी से अपनी राय रखी है. इस दौरान ही उनसे सवाल पूछा गया कि मौजूदा बॉलीवुड सेलेब्‍स में वह किसको एक अच्‍छे राजनीतिज्ञ के तौर पर देख रही हैं. इसके जवाब में गुल ने कहा कि वह निश्वित रूप से कंगना को सक्रिय राजनीति में देख रही हैं. तापसी पन्‍नू भी उसी राह पर चलती दिख रही हैं, मगर किसी अभिनेता में उन्‍हें राजनीतिक भविष्‍य नजर नहीं आ रहा है. इन दोनों अभिनेत्रियों में रीढ़ की हड्डी है. उम्‍मीद है कि कुछ अभिनेता भी इसे ढूंढ लेंगे.




गुल ने की अभिनेत्रियों की तारीफ 


हालांकि गुल ने कंगना को लेकर यह भी कहा कि वह उनकी हर बात से सहमत नहीं होती हैं. उन्‍होंने कंगना के बारे में कहा, ‘’मैं उनकी बातें सुनकर गुस्‍सा भी करती हूं, मगर आप जो भी समझो उनमें स्‍पाइन है. उनमें बहुत साहस है. तापसी भी बहुत हिम्‍मत वाली हैं और मुझे बिल्‍कुल भी हैरानी नहीं होगी अगर वे दोनों कुछ दिनों बाद सक्रिय राजनीति में कदम रखती हैं तो.’’  


लेकर आ रहीं 'गुड बैड गर्ल' 


गुल (Gul Panag) की अपकमिंग वेब सीरीज 'गुड बैड गर्ल' की बात करें तो यह ओटीटी प्‍लेटफॉर्म सोनी लिव पर 14 अक्‍टूबर से स्‍ट्रीम होगी. अभिषेक गुप्ता द्वारा निर्देशित यह वेब सीरीज माया आहूजा के इर्द-गिर्द घूमती है, जो एक जीवंत और विचित्र लड़की है, जिसके पास बताने के लिए तीन अलग-अलग कहानियां हैं. इसमें समृद्धि दीवान, वैभव राज गुप्ता, शीबा चड्ढा, आराध्या अंजना, नम्रता सेठ, राजेंद्र सेठी और जैन खान भी नजर आएंगे.


यह भी पढ़ें:- 


Confirm! मालदीव में साथ में वेकेशन एंजॉय कर रहे हैं विजय देवरकोंडा-रश्मिका मंदाना, फैंस ने इस तरह लगाया पता


OTT And Theatre Release : Doctor Ji से लेकर Code Name Tiranga तक, इस हफ्ते कॉमेडी और एक्शन का तड़का लगाएगी ये फिल्में