अंधेरे कमरे में बैठकर रोती थीं गुल पनाग, इतने मुश्किल दिनों से गुजर चुकी हैं ये एक्ट्रेस
गुलपनाग बॉलीवुड की एक ऐसी एक्ट्रेस जिन्होंने अब तक की अपनी जिन्दगी में सफलता के कई मुकाम देखे हैं.इतनी ऊंचाइयों के बावजूद उन्होंने भी अपनी जिन्दगी में बहुत कुछ सहा है.
गुलपनाग बॉलीवुड की एक ऐसी एक्ट्रेस जिन्होंने अब तक की अपनी जिन्दगी में सफलता के कई मुकाम देखे हैं. मिस इंडिया के खिताब से लेकर वो एक शानदार बाइक राइडर हैं. पायलट हैं और एक्टिंग तो हमने उनकी देखी ही है जिसमें उनका कोई जवाब नहीं. लेकिन इतनी ऊंचाइयों के बावजूद उन्होंने भी अपनी जिन्दगी में बहुत कुछ सहा है. जो शायद आज तक किसी को नहीं पता था. लेकिन गुल ने हाल ही में अपनी इंस्टा पोस्ट में अपनी जिन्दगी के डार्क टाइम की बात की
अंधेरे कमरे में अकेले रोती थीं गुल
गुल ने अपनी पोस्ट के साथ बिना मेकअप के नो-फिल्टर सेल्फी फोटो शेयर की और इसके साथ उस वक्त का जिक्र किया, जब वो खुद को बहुत असहाय महसूस कर रही थीं. कई बार ऐसा भी हुआ कि वो बंद कमरे में रोती रहती थीं. उन्होंने अपनी इस पोस्ट के साथ लंबा सा नोट लिखा है जिसमें अपनी बुरे वक्त और उनसे निकलने के टिप्स बताए.
गुलपनाग ने कहा, कई लोग सोचते हैं कि उनकी जिन्दगी में सिर्फ खुशियां और अचीवमेंट ही रहे हैं लेकिन मैंने भी बुरे दिन देखे हैं. अपने लक्ष्य तक पंहुचने के लिए छोटी हो या बड़ी, असफलता मिलती ही है. कई बार ऐसा वक्त आता था जब मैं बहुत मजबूर होती और खुद को अकेला महसूस करती.
बुरे वक्त से निकलने के टिप्स
गुल ने कहा, 'ऐसे समय से निकलने के लिए मेरे पास टिप्स हैं, जो मुझे मेरी जिन्दगी से मिले हैं. सबसे पहले रनिंग, इसका मतलब ये नहीं कि एक्ससाइज करे, दौड़ लगाएं. इससे आपकी इच्छाशक्ति मजबूत होगी. थोड़ा ब्रेक लें और सोचे कि आपका लक्ष्य क्या है'.
हार कर जीतना सीखें
गुल ने लिखा कि 'मैं ऐसा इसलिए बता रही हूं ताकि आपको पता चल सके कि अपने सपने को साकार करने के लिए उन्होंने भी हार का सामना किया. ये बात मैं आपको इसलिए बता रही हूं ताकि आप इससे प्रेरणा ले सकें. पायलट बनने के लिए भी मुझे बहुत मेहनत करनी पड़ी. इसका लाइसेंस लेना इतना आसान नहीं था. इसके लिए मुझे 5 साल मेहनत करनी पड़ी. सबसे पहले अपना लक्ष्य तैयार करें और फिर उसे पाने के लिए योजना बनाएं'.
बॉलीवुड के अलावा गुल राजनीति में भी हाथ आजमा चुकी हैं. उन्होने 2014 में आम आदमी पार्टी से चुनाव लड़ा था, जिसमें उन्हें हार का सामना करना पड़ा. गुल ‘जुर्म’, ‘डोर’, ‘अब तक छप्पन’, ‘फिर जिन्दगी’, ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2’ जैसी कई फिल्मों में दिख चुकी हैं.
ये भी पढ़ें-
पाकिस्तानी मॉडल Nayab nadeem की मौत, घर में बिना कपड़ो के मिली लाश