Gully Boy Box office collection Day 1: रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की फिल्म 'गली बॉय' को बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार ओपेनिंग मिली है. वैलेंटाइन डे पर रिलीज हुई इस फिल्म को देखने पहले ही दिन बड़ी संख्या में लोग पहुंचे. फिल्म ने पहले दिन घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 18 करोड़ से ज्यादा की कमाई की है.
मार्केट एनालिस्ट तरण आदर्श ने फिल्म की कमाई के आंकड़े जारी किए हैं. उन्होंने बताया है फिल्म ने पहले दिन 18.70 करोड़ की कमाई की है और ये शानदार शुरुआत है. बिना छुट्टी वाले दिन किसी फिल्म की इतनी कमाई मायने रखती है.
18 करोड़ की कमाई के साथ ये फिल्म साल की सबसे बड़ी ओपेनर फिल्म बन गई है. इससे पहले सबसे ज्यादा कमाई का रिकॉर्ड 'उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक' फिल्म के पास था जिसने पहले दिन 8.20 करोड़ की कमाई की थी. लेकिन ये फिल्म उरी से बहुत आगे निकल गई है.
ये फिल्म घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 3350 स्क्रीन पर रिलीज हुई है. ऐसा माना जा रहा है कि इस फिल्म को वीकेंड का जबरदस्त फायदा मिलेगा.
इस फिल्म को ज़ोया अख्तर ने डायरेक्ट किया है. रणवीर और आलिया के अलावा इस फिल्म में विजय राज और सिद्धांत चतुर्वेदी मुख्य भूमिका में हैं.
18 करोड़ की कमाई के साथ ये फिल्म रणवीर सिंह की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में तीसरे नंबर पर आ गई है.
यहां है रणवीर सिंह की पहले दिन सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों की लिस्ट-
Simmba – Rs. 20.72 cr
Padmaavat – Rs. 19 cr
Gully Boy – Rs. 18.70 cr
Gunday – Rs. 16.12 cr
Goliyon Ki Raasleela Ram-leela – Rs. 16 cr
इस फिल्म को समीक्षकों से अच्छा रिव्यू और रेटिंग मिला है. ये एक प्योर म्यूजिकल फिल्म है जो मुंबई के स्ट्रीट रैपर डिवाइन और नाजी की जिंदगी से प्रेरित है. एबीपी न्यूज़ ने इस फिल्म को तीन स्टार देते हुए अपने रिव्यू में लिखा है, ''इसमें रणवीर और आलिया दोनों ने ही दमदार एक्टिंग की है. इनकी केमेस्ट्री शानदार है. इस फिल्म जिसमें प्यार है, ड्रामा है, इमोशन है. फिल्म स्लो होने के बावजूद पकड़ बनाए रखती है. स्ट्रीट रैपर्स को आपको करीब से जानने का मौका भी मिलेगा. और कहते हैं ना कि अंत भला तो सब भला. खत्म होते-होते आपका दिल जीत लेती है.''