BOX OFFICE: तीन दिनों में आलिया-रणवीर की ‘गली बॉय’ ने कर ली है धमाकेदार कमाई, कलेक्शन 50 करोड़ के पार
पहले दिन 19.40 करोड़ रुपए की कमाई के साथ ये फिल्म साल की सबसे बड़ी ओपनर फिल्म बन गई है. इससे पहले सबसे ज्यादा कमाई का रिकॉर्ड 'उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक' के पास था.
मुंबई: रणवीर सिंह और आलिया भट्ट स्टारर फिल्म ‘गली बॉय’ सिनेमाघरों में शानदार कारोबार कर रही है. फिल्म ने तीन दिनों में 50 करोड़ के आंकड़े को पार कर लिया है. फिल्म को दर्शक खूब पसंद कर रहे हैं. साथ ही समीक्षों ने भी इसकी तारीफ की है. ‘गली बॉय’ में रणवीर और आलिया का अभिनय शानदार बताया जा रहा है.
फिल्म ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक फिल्म ने तीसरे दिन शनिवार को 18.65 करोड़ रुपए की ज़ोरदार कमाई की है. इससे पहले फिल्म ने रिलीज़ के दिन यानी गुरुवार को 19.40 करोड़ और दूसरे दिन शुक्रवार को 13.10 करोड़ रुपए की कमाई की थी. इसके साथ ही फिल्म ने अब तक 51.15 करोड़ रुपए की धमाकेदार कमाई कर ली है.
#GullyBoy catches speed... Crosses ₹ 50 cr... Metros excellent, driving the biz... Mass belt/Tier-2 cities improve... Day 4 [Sun] should be huge again... ₹ 70 cr+ *extended* weekend on cards... Thu 19.40 cr, Fri 13.10 cr, Sat 18.65 cr. Total: ₹ 51.15 cr. India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) February 17, 2019
पहले दिन बनाया बड़ा रिकॉर्ड पहले दिन 19.40 करोड़ रुपए की कमाई के साथ ये फिल्म साल की सबसे बड़ी ओपनर फिल्म बन गई है. इससे पहले सबसे ज्यादा कमाई का रिकॉर्ड 'उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक' के पास था, जिसने पहले दिन 8.20 करोड़ रुपए की कमाई की थी. लेकिन ये फिल्म उरी से बहुत आगे निकल गई है.
ज़ोया अख्तर के निर्देशन में बनी ‘गली बॉय’ की कहानी धारावी के रैपर्स से प्रेरित है. ट्रेलर, संगीत और बर्लिन फिल्म फेस्टिवल में स्क्रीनिंग से मिली शुरुआती समीक्षाओं के बाद फिल्म की रिलीज का बेसब्री से इंतज़ार किया जा रहा था. इस फिल्म में रणवीर और आलिया भट्ट की जोड़ी पहली बार बड़े परदे पर नज़र आ रही है. रणवीर फ़िल्म में एक स्ट्रीट रैपर की भूमिका में हैं. फिल्म में सिद्धान्त चतुर्वेदी और कल्कि कोचलिन भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं. फिल्म की निर्माण एक्सेल एंटरटेनमेंट और टाइगर बेबी के सहयोग से हुआ है.
इस फिल्म को समीक्षकों से अच्छा रिव्यू और रेटिंग मिला है. ये एक प्योर म्यूजिकल फिल्म है जो मुंबई के स्ट्रीट रैपर डिवाइन और नाजी की जिंदगी से प्रेरित है. एबीपी न्यूज़ ने इस फिल्म को तीन स्टार देते हुए अपने रिव्यू में लिखा है, ''इसमें रणवीर और आलिया दोनों ने ही दमदार एक्टिंग की है. इनकी केमेस्ट्री शानदार है. इस फिल्म जिसमें प्यार है, ड्रामा है, इमोशन है. फिल्म स्लो होने के बावजूद पकड़ बनाए रखती है. स्ट्रीट रैपर्स को आपको करीब से जानने का मौका भी मिलेगा. और कहते हैं ना कि अंत भला तो सब भला. खत्म होते-होते आपका दिल जीत लेती है.''