एक्सप्लोरर
Advertisement
Box Office Prediction: रणवीर -आलिया की 'गली बॉय' को मिल सकती है इतनी बड़ी ओपनिंग
रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की फिल्म 'गली बॉय' रिलीज के बाद बॉक्स ऑफिस पर क्या कमाल करेगी इसे लेकर कयास लगने शुरू हो गए हैं. फिल्म के फर्स्ट वीकेंड कलेक्शन की प्रीडिक्शन्स की बात करें तो बताया जा रहा है कि फिल्म 70 से 80 करोड़ तक की शानदार कमाई कर सकती है.
रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की फिल्म 'गली बॉय' रिलीज के बाद बॉक्स ऑफिस पर क्या कमाल करेगी इसे लेकर कयास लगने शुरू हो गए हैं. फिल्म वैलेंटाइन्स डे के मौके पर रिलीज हो रही है और साथ ही शुक्रवार की जगह इसे गुरुवार को रिलीज किया जा रहा है . ऐसे में फिल्म को इन दोनों ही चिजों का फायदा मिलना लाजमी है.
रिलीज के लिए तैयार रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की 'गली बॉय' का ये है FIRST REVIEW , पढ़ें
फिल्म के फर्स्ट वीकेंड कलेक्शन की प्रीडिक्शन्स की बात करें तो बताया जा रहा है कि फिल्म 70 से 80 करोड़ तक की शानदार कमाई कर सकती है. फिल्म की बॉक्स ऑफिस पारी को लेकर फिल्म क्जीबीटर (प्रदर्शक) अक्षय राठी का कहना है फिल्म को पहले दिन 18-20 करोड़ तक की ओपनिंग मिल सकती है. साथ ही रिलीज के मात्र 5 दिनों में ही फिल्म 100 करोड़ क्लब में भी एंट्री मार सकती है.
उनका कहना है कि रणवीर सिंह की फिल्म 'सिंबा' बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई है और इसका प्रभाव इस फिल्म पर भी पड़ेगा. दर्शक अक्सर एक्टर के पिछले काम को देखते हुए आने वाले काम को जज करते हैं. अक्षय राठी का कहना है कि साथ ही फिल्म का निर्देशन जोया अख्तर ने किया है और वो पहले से ही ए लिस्ट के फिल्ममेकर्स में शामिल हैं. ऐसे में इस बात का फायदा भी सीधे तौर पर फिल्म के बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड्स पर दिखाई देगा. बता दें कि रणवीर सिंह की फिल्म 'गली बॉय' इसी महीने की 14 तारीख को रिलीज होगी. वैलेंटाइन्स डे के मौके पर रिलीज हो रही इस फिल्म में रणवीर के साथ आलिया भट्ट नजर आ रही हैं. फिल्म का निर्देशन जोया अख्तर ने किया है. रणवीर और आलिया पहली बार इस फिल्म में साथ काम करते नजर आ रहे हैं.View this post on Instagram
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, मनोरंजन और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
IPL Auction 2025
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
महाराष्ट्र
विश्व
टेलीविजन
आईपीएल
Advertisement