रणवीर सिंह की फिल्म 'गली ब्वॉय' भले ही ऑस्कर से चूक गई हो, लेकिन फिल्म ने सभी हिंदी फिल्मों को सोशल मीडिया पर को पीछे छोड़ दिया है. जी हां, इस फिल्म ने सोशल मीडिया पर जिस तरह ट्रेंड कायम किया है सभी फिल्में इसके पीछे ही खड़ी दिखाई दे रही हैं.


बता दें '#ThisHappened 2019' की रिपोर्ट के अनुसार ‘गली ब्वॉय’ साल 2019 की सबसे अधिक ट्वीट की जाने वाली हिंदी फिल्म बनकर उभरी है. इस फिल्म ने शाहिद कपूर स्टारर 'कबीर सिंह' की लोकप्रियता को भी पछाड़ दिया है.


फिल्म 'गली ब्वॉय' में रणवीर सिंह एक रैपर के अवतार में नजर आते हैं. इस फिल्म को भारतीय भाषाओं की फिल्म की तरफ से ऑस्कर में एंट्री मिली थी, मगर जोया अख्तर की फिल्म टॉप-10 में जगह बनाने में कामयाब नहीं हो पाई. निर्देशक जोया अख्तर की ‘गली बॉय’ ऑस्कर की अंतरराष्ट्रीय फीचर फिल्म की श्रेणी से बाहर हो गई. फिल्म टॉप -10 में अपनी जगह बनाने में नाकाम रही, जिसके अगले राउंड में 92वें अकादमी पुरस्कार के लिए वोटिंग होनी थी. इस श्रेणी में 91 फिल्मों का चयन किया गया था.


इस श्रेणी में शीर्ष 10 सूची में जगह बनाने वाली फिल्में ‘पैरासाइट’, ‘पेन एंड ग्लोरी’, ‘द पेंटेड बर्ड’ ‘ट्रुथ एंड जस्टिस’, ‘लेस मिसरेबल’, ‘दोज़ हू रिमेंड’, ‘हनीलैंड’, ‘कॉर्पस क्रिस्टी’, ‘बीनपोल’ और ‘अलटांटिका’ है. अकादमी के 92वें पुरस्कार के लिए नामांकनों का एलान 13 जनवरी 2020 को किया जाएगा. पुरस्कार समारोह का आयोजन नौ फरवरी, 2020 को हॉलीवुड के डॉल्बी थिएटर में हॉलीवुड एंड हाइलैंड सेंटर में किया जाएगा.


'#ThisHappened 2019' की रिपोर्ट के बारे में बात करें तो साल 2019 में जिस फिल्म को लेकर सबसे अधिक ट्वीट किए गए नीचे उनकी लिस्ट दी गई है:


1. गली ब्यॉय
2. कबीरसिंह
3. मिशनमंगल
4. केसरी
5. हाउसफुल 4
6. उरी
10. कलंक
10. सुपर 30
9. दी तांसकंत फाइल्स
10. आर्टिकल 15


रणवीर सिंह के बारे में बात करें तो अभिनेता अपनी अगली फिल्म '83' की रिलीज के लिए तैयार हैं. रणवीर सिंह फिल्म भारतीय क्रिकेटर और पूर्व कप्तान कपिल देव की भूमिका निभा रहे हैं.


यहां पढ़ें


सोनाक्षी सिन्हा ने कहा- 'दबंग 3' की कमाई से ज्यादा अहम नागरिकता संशोधन कानून-विरोधी मुहिम


स्कूल के एनुअल डे पर डांस करते शाहरुख के बेटे अबराम का वीडियो वायरल, किंग खान भी जमकर थिरके