ऑस्कर की रेस से बाहर हुई ‘गली बॉय’, नहीं मिली टॉप 10 में जगह
फिल्म ‘गली बॉय’ के बाहर होने के बाद भारत के एक बार फिर ऑस्कर जीतने की उम्मीद टूट गई है. आखिरी बार 2001 में फिल्म ‘लगान’ ने शीर्ष पांच फिल्मों में जगह बनाई थी. इससे पहले 1958 में ‘मदर इंडिया’ और 1989 में ‘सलाम बॉम्बे’ ने शीर्ष पांच फिल्मों में जगह बनाई थी.
निर्देशक जोया अख्तर की ‘गली बॉय’ ऑस्कर की अंतरराष्ट्रीय फीचर फिल्म की श्रेणी से बाहर हो गई है. रणवीर सिंह अभिनीत फिल्म टॉप -10 में अपनी जगह बनाने में नाकाम रही, जिसके अगले राउंड में 92वें अकादमी पुरस्कार के लिए वोटिंग होनी थी. इस श्रेणी में 91 फिल्मों का चयन किया गया था.
इस श्रेणी में शीर्ष 10 सूची में जगह बनाने वाली फिल्में ‘पैरासाइट’, ‘पेन एंड ग्लोरी’, ‘द पेंटेड बर्ड’ ‘ट्रुथ एंड जस्टिस’, ‘लेस मिसरेबल’, ‘दोज़ हू रिमेंड’, ‘हनीलैंड’, ‘कॉर्पस क्रिस्टी’, ‘बीनपोल’ और ‘अलटांटिका’ है. अकादमी के 92वें पुरस्कार के लिए नामांकनों का एलान 13 जनवरी 2020 को किया जाएगा. पुरस्कार समारोह का आयोजन नौ फरवरी, 2020 को हॉलीवुड के डॉल्बी थिएटर में हॉलीवुड एंड हाइलैंड सेंटर में किया जाएगा.
फिल्म ‘गली बॉय’ के बाहर होने के बाद भारत के एक बार फिर ऑस्कर जीतने की उम्मीद टूट गई है. आखिरी बार 2001 में आशुतोष गोवरिकर की फिल्म ‘लगान’ ने शीर्ष पांच फिल्मों में जगह बनाई थी. इससे पहले 1958 में ‘मदर इंडिया’ और 1989 में ‘सलाम बॉम्बे’ ने शीर्ष पांच फिल्मों में जगह बनाई थी.
फिल्म में मुख्य भूमिका रणवीर सिंह और आलिया भट्ट ने निभाई है. इसमें भारत में वर्ग व्यवस्था की ओर ध्यान आकर्षित करने की कोशिश की गई है. फिल्म की डायरेक्टर जोया अख्तर ने वर्ग व्यवस्था और अपनी फिल्म के बारे में कहा था, ‘‘यह वर्ग व्यवस्था के बारे में एक फिल्म है, जहां हम इस तरह से काम करते हैं जिसमें कुछ लोग इसमें एक तरह से फंसे हुए हैं और उससे बाहर निकलने में मुश्किलों का सामना करते हैं.’’
यहां पढ़ें
Oscars 2020: भारत की ओर से ऑस्कर अवॉर्ड्स में भेजी गई रणवीर-आलिया की 'गली बॉय'
Gully Boy Movie Public Reaction: दर्शकों को पसंद आ रही है रणवीर-आलिया की 'गली बॉय', देखें