एक्सप्लोरर
Advertisement
Box Office पर छाया आलिया और रणवीर का जादू, 'गली बॉय' ने 8 दिन में कमाए 100 करोड़
Box Office Collection: रणवीर सिंह और आलिया भट्ट स्टारर फिल्म 'गली बॉय' 100 करोड़ क्लब में शामिल हो गई है. फिल्म ने रिलीज के सिर्फ 8 दिनों के भीतर ही 100 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है.
Box Office Collection: रणवीर सिंह और आलिया भट्ट स्टारर फिल्म 'गली बॉय' 100 करोड़ क्लब में शामिल हो गई है. फिल्म ने रिलीज के सिर्फ 8 दिनों के भीतर ही 100 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है.
फिल्म ने रिलीज के पहले तीन दिनों में ही 50 करोड़ का आंकड़ा पार कर दिया था. हालांकि इसके बाद फिल्म की कमाई में थोड़ी गिरावट दर्ज की गई थी. इसके बाद फिल्म ने रिलीज के 5 दिनों में करीब 75 करोड़ रुपए की कमाई कर ली थी. अब रिलीज के आठवें दिनों में फिल्म ने 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. फिल्म ने रिलीज के आठवें दिन 5.10करोड़ की कमाई की.
गली बॉय की ओपनिंग की बात करें तो फिल्म वैलेंटाइन्स डे के मौके पर रिलीज हुई थी और इसने 19.40 करोड़ की शानदार शुरुआत की थी. इसके बाद फिल्म ने दूसरे दिन 13.10 करोड़, शनिवार को 18.65 करोड़ और रविवार को 21.30 करोड़ रुपए की कमाई की. फिल्म ने रिलीज के पहले वीकेंड में जो कि चार दिन का था करीब 72 करोड़ रुपए की कमाई की थी. Gully Boy में अपने किरदार मोइन की हो रही तारीफों पर जानिए क्या बोले विजय वर्मा वीकेंड के बाद भी फिल्म की कमाई की सिलसिला जारी रहा है और फिल्म ने सोमवार को 6.05 करोड़ रुपए की कमाई की. इसके बाद बुधवार और गुरुवार को क्रमश: फिल्म ने 6.05 और 5.10 करोड़ की कमाई की. कुल मिलाकर फिल्म रिलीज के 8 दिनों में अब 100.30 करोड़ की कमाई कर चुकी है.#GullyBoy benchmarks... Crossed ₹ 50 cr: Day 3 ₹ 75 cr: Day 5 ₹ 100 cr: Day 8 Weekend 2: Plexes will contribute to its biz... Lifetime biz will depend on how strongly it trends at metros in coming days.
— taran adarsh (@taran_adarsh) February 22, 2019
समीक्षकों को पसंद आई फिल्म इस फिल्म को समीक्षकों से अच्छा रिव्यू और रेटिंग मिला है. ये एक प्योर म्यूजिकल फिल्म है जो मुंबई के स्ट्रीट रैपर डिवाइन और नाजी की जिंदगी से प्रेरित है. Gully Boy Movie Public Reaction: दर्शकों को पसंद आ रही है रणवीर-आलिया की 'गली बॉय' एबीपी न्यूज़ ने इस फिल्म को तीन स्टार देते हुए अपने रिव्यू में लिखा है, ''इसमें रणवीर और आलिया दोनों ने ही दमदार एक्टिंग की है. इनकी केमेस्ट्री शानदार है. इस फिल्म जिसमें प्यार है, ड्रामा है, इमोशन है. फिल्म स्लो होने के बावजूद पकड़ बनाए रखती है. स्ट्रीट रैपर्स को आपको करीब से जानने का मौका भी मिलेगा. और कहते हैं ना कि अंत भला तो सब भला. खत्म होते-होते आपका दिल जीत लेती है.''#GullyBoy crosses ₹ ???? cr in *extended* Week 1... Biz divided... Metros impressive. Driven by plexes... Mass pockets ordinary/dull... Thu 19.40 cr, Fri 13.10 cr, Sat 18.65 cr, Sun 21.30 cr, Mon 8.65 cr, Tue 8.05 cr, Wed 6.05 cr, Thu 5.10 cr. Total: ₹ 100.30 cr. India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) February 22, 2019
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, मनोरंजन और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
महाराष्ट्र
ओटीटी
क्रिकेट
Advertisement
तहसीन मुनव्वरवरिष्ठ पत्रकार
Opinion