फिल्म ने रिलीज के पहले तीन दिनों में ही 50 करोड़ का आंकड़ा पार कर दिया था. हालांकि इसके बाद फिल्म की कमाई में थोड़ी गिरावट दर्ज की गई थी. इसके बाद फिल्म ने रिलीज के 5 दिनों में करीब 75 करोड़ रुपए की कमाई कर ली थी. अब रिलीज के आठवें दिनों में फिल्म ने 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. फिल्म ने रिलीज के आठवें दिन 5.10करोड़ की कमाई की.
गली बॉय की ओपनिंग की बात करें तो फिल्म वैलेंटाइन्स डे के मौके पर रिलीज हुई थी और इसने 19.40 करोड़ की शानदार शुरुआत की थी. इसके बाद फिल्म ने दूसरे दिन 13.10 करोड़, शनिवार को 18.65 करोड़ और रविवार को 21.30 करोड़ रुपए की कमाई की. फिल्म ने रिलीज के पहले वीकेंड में जो कि चार दिन का था करीब 72 करोड़ रुपए की कमाई की थी.
Gully Boy में अपने किरदार मोइन की हो रही तारीफों पर जानिए क्या बोले विजय वर्मा
वीकेंड के बाद भी फिल्म की कमाई की सिलसिला जारी रहा है और फिल्म ने सोमवार को 6.05 करोड़ रुपए की कमाई की. इसके बाद बुधवार और गुरुवार को क्रमश: फिल्म ने 6.05 और 5.10 करोड़ की कमाई की. कुल मिलाकर फिल्म रिलीज के 8 दिनों में अब 100.30 करोड़ की कमाई कर चुकी है.
समीक्षकों को पसंद आई फिल्म
इस फिल्म को समीक्षकों से अच्छा रिव्यू और रेटिंग मिला है. ये एक प्योर म्यूजिकल फिल्म है जो मुंबई के स्ट्रीट रैपर डिवाइन और नाजी की जिंदगी से प्रेरित है.
Gully Boy Movie Public Reaction: दर्शकों को पसंद आ रही है रणवीर-आलिया की 'गली बॉय'
एबीपी न्यूज़ ने इस फिल्म को तीन स्टार देते हुए अपने रिव्यू में लिखा है, ''इसमें रणवीर और आलिया दोनों ने ही दमदार एक्टिंग की है. इनकी केमेस्ट्री शानदार है. इस फिल्म जिसमें प्यार है, ड्रामा है, इमोशन है. फिल्म स्लो होने के बावजूद पकड़ बनाए रखती है. स्ट्रीट रैपर्स को आपको करीब से जानने का मौका भी मिलेगा. और कहते हैं ना कि अंत भला तो सब भला. खत्म होते-होते आपका दिल जीत लेती है.''