'गली बॉय' का गाना 'दूरी' रिलीज, गरीब लोगों के सपने और उन्हें पूरा न करने की मजबूरी पर बना है ये गाना
'गली बॉय' के लेटेस्ट रिलीज सॉन्ग स्लम एरिया में रहने वाले उन लोगों पर आधारित है जिनकी आंखों में सपने हैं, लेकिन उन्हें पूरा करने को न तो पैसे हैं और न हौंसला.
नई दिल्ली: बॉलीवुड सुपरस्टार रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की आने वाली फिल्म 'गली बॉय' का एक और गाना रिलीज कर दिया गया है. ये गाना भी रैप है जिसे खुद रणवीर सिंह ने गाया है. 2 मिनट 31 सेकंड के इस गाने में बिना पैसे के जिंदगी जीने की मजबूरी दिखाई गई है. इससे पहले फिल्म के दो गाने और ट्रेलर रिलीज किया जा चुका है जिसे सोशल मीडिया पर दर्शकों का काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला है. लेटेस्ट रिलीज गाने का टाइटल है 'दूरी'. इस गाने का म्यूजिक ऋषि रिच ने दिया है वहीं लीरिक्स जावेद अख्तर और डिवाइन ने लिखे हैं.
इन रैप सॉन्ग को सुनते और वीडियो देखते के बाद स्लम एरिया या गरीबी में जी रहे लोगों पर ध्यान. पूरे गाने में ऐसे ही चेहरे दिखाए गए हैं. बता दें इस पूरे रैप सॉन्ग में रणवीर दर्शकों को बांधे रखते हैं. इन लोगों की आंखों में सपने हैं, लेकिन उन्हें पूरा करने को न तो पैसे हैं और न हौंसला. गाने में रणवीर सिंह, उन गरीबों की आवाज बनते नजर आ रहे हैं.
यहां सुनिए 'दूरी' गाना:
फिल्म की बात करें तो ये कहानी स्ट्रीट रैपर विवियन फर्नांडिज और नावेद शेख की जिंदगी पर आधारित है. विवियन और नावेद गाने- मेरी गली में के लिए जाने जाते हैं. गली बॉय को जोया अख्तर ने डायरेक्ट किया है.
रणवीर सिंह अपनी फिल्मों के किरदार के लिए पूरी तैयारी करते हैं. फिल्म गली बॉय के लिए भी रणवीर सिंह कैरेक्टर की पूरी गहराई में शिद्दत के साथ उतरते हैं. गली बॉय के लिए रणवीर सिंह ने ऐसा ही किया. उन्होंने इस फिल्म के लिए देसी रैपर्स से रैप की ट्रेनिंग लेते हुए रैप की बारीकियों को भी जाना. रिपोर्ट्स के मुताबिक रणवीर सिंह ने इस फिल्म के लिए देसी रैपर्स से रैप की ट्रेनिंग ली है.
यहां देखिए फिल्म का ट्रेलर: