Gully Boy Trailer Launch: जानिए शाहरुख, सलमान और आमिर की फिल्में फ्लॉप होने पर क्या बोले रणवीर सिंह
पिछले साल सलमान खान की 'रेस 3' ने उम्मीद के मुताबिक बिजनेस नहीं किया तो वहीं आमिर खान की 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' ने बेहद निराश किया. शाहरूख खान का भी जादू नहीं चला और 'जीरो' बॉक्स ऑफिस पर धराशाई हो गई.
मुंबई: सब जानते है कि बॉक्स ऑफिस के लिहाज से साल 2018 शाहरुख खान, सलमान खान और आमिर खान के लिए बेहद बुरा साबित हुआ. तीनों की फिल्मों ने कोई कमाल नहीं दिखाया. इतना ही नहीं, इन तीनों सुपर स्टार्स को अपनी-अपनी फिल्म के लिए काफी आलोचना भी झेलनी पड़ी. सलमान खान की 'रेस 3' ने उम्मीद के मुताबिक बिजनेस नहीं किया तो वहीं आमिर खान की 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' ने बेहद निराश किया. शाहरूख खान का भी जादू नहीं चला और 'जीरो' बॉक्स ऑफिस पर धराशाई हो गई. उधर, तीनों खान के मुकाबले रणवीर सिंह के लिए साल 2018 बेहद अच्छा साबित हुआ. पिछले साल की शुरुआत में आई 'पद्मावत' और साल के अंत में रिलीज हुई 'सिम्बा' ने बंपर बिजनेस किया और दोनों ने रणबीर को एक नई उंचाई पर पहुंचा दिया.
तीनों खान के इसी बॉक्स ऑफिस परफॉर्मेंस को आधार बनाकर जब 'गली बॉय' के ट्रेलर लॉन्च के मौके पर रणवीर से सवाल पूछा गया तो रणवीर ने कहा, "मैं इतना ही कह सकता हूं कि मैंने जिन फिल्मों में शिद्दत से काम किया है, उन्होंने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा बिजनेस किया है.
पिछला साल मेरे लिए कमाल का साल रहा. मुझे बिल्कुल अच्छा नहीं लगता जब किसी की फिल्म नहीं चलती है. मैं भी इसी इंडस्ट्री का हिस्सा हूं और इसी इंडस्ट्री से सबका पेट पलता है. सब ख़ूब मेहनत करते हैं और ये बात मैं जानता हूं. और जब किसी की फिल्म नहीं चलती है तो मुझे अच्छा नहीं लगता है.
रणवीर ने मुस्कुराकर अपनी बात को खत्म करते हुए कहा, "और जब अच्छी फिल्म चल जाती है, खासकर खुद की तो मुझे बहुत अच्छा लगता है." 'गली बॉय' के ट्रेलर लॉन्च के दौरान रणवीर सिंह के अलावा फिल्म की हीरोइन आलिया भट्ट, निर्देशक जोया अख्तर, फिल्म के निर्माता फरहान अख्तर और रितेश सिधवानी भी मौजूद थे.
इस मौके पर रणवीर सिंह ने फिल्म का एक रैप सॉन्ग भी अपने ही अंदाज़ में सुनाया. फरहान अख्तर का जन्मदिन ( 09 जनवरी) भी मंच पर केक काटकर मनाया गया.