मुंबई: ज़ोया अख्तर के निर्देशन में बनी फिल्म ‘गली बॉय’ का ट्रेलर रिलीज़ हो गया है. ट्रेलर लॉन्च के दौरान रणवीर सिंह और आलिया भट्ट के साथ फिल्म के निर्माता रितेश सिधवानी, निर्देशक ज़ोया अख्तर और उनके भाई फरहान अख्तर भी मौजूद रहे. इस दौरान इन लोगों ने फिल्म से जुड़े कई सवालों के जवाब दिए. ट्रेलर लॉन्च के दौरान रणवीर, आलिया के साथ मस्ती करते भी नज़र आए.


रणवीर सिंह और रणबीर कपूर को लेकर पूछे गए सवाल पर आलिया ने कहा कि दोनों ही बेहतरीन इंसान हैं और दोनों उनके लिए बेहद खास हैं. उन्होंने कहा कि बस इतना अलग है कि एक के साथ वो ‘गली बॉय’ में काम कर रही हैं और एक साथ ‘ब्रह्मास्त्र’ में. आलिया के इतना कहते ही रणवीर ने मज़ाक करते हुए कहा कि एक थोड़ा ज्यादा स्पेशल है और एक थोड़ा कम.






आपको बता दें कि आलिया भट्ट और रणबीर कपूर के अफेयर की खबरें अक्सर आती रहती हैं. हाल ही में दोनों सितारे न्यूयॉर्क से नया साल मनाकर लौटे हैं. रणबीर का परिवार भी अक्सर आलिया के साथ नज़र आता है. हालांकि दोनों सितारे अपने रिश्ते पर खुलकर बात करने से बचते रहे हैं.


फिल्म के ट्रेलर लॉन्च के दौरान रणवीर सिंह ने रैप भी किया. उन्होंने स्टेज पर ओरिजिनल रैपर्स के साथ फिल्म में इस्तेमाल किए अपने रैप को सबके सामने करके दिखाया. रणवीर ने ये भी कहा कि जब उनसे इस फिल्म को करने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने फौरन हां कर दी.






उनके मुताबिक ये फिल्म बस वही कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि मैं इसी लिए पैदा हुआ ताकि ये फिल्म कर सकूं. रणवीर ने कहा कि ये मेरी फिल्म है कोई और करता तो मैं जलकर राख हो जाता. इस दौरान रणवीर ने ज़ोया अख्तर, रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर की भी जमकर तारीफ की.






फिल्म का निर्देशन जोया अख्तर ने किया है. जोया के साथ रणवीर सिंह की ये दूसरी फिल्म है इससे पहले वो फिल्म 'दिल धड़कने दो' में भी साथ काम कर चुके हैं. फिल्म रणवीर एक ड्राइवर के बेटे के रोल में जो जेब से तो खाली है लेकिन उसके सपने काफी बड़े हैं.






'सिंबा' की कमाई पर रणवीर सिंह का रिएक्शन...