Gully Boy Trailer: ट्रेलर में तेवर दिखाकर बोले रणवीर-आलिया, 'अपना टाइम आएगा'
Gully Boy Trailer: रणवीर सिंह की फिल्म 'सिंबा' इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है. इसी बीच उनकी अगली फिल्म 'गली बॉय' का ट्रेलर आज रिलीज हो गया है.
Gully Boy Trailer: रणवीर सिंह की फिल्म 'सिंबा' इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है. इसी बीच उनकी अगली फिल्म 'गली बॉय' का ट्रेलर आज रिलीज हो गया है. 'गली बॉय' की कहानी मुंबई के स्ट्रीट रैपर्स के इर्द-गिर्द घूमती है.
फिल्म में रणवीर स्ट्रीट रैपर की भूमिका में दिखेंगे. 2 मिनट 42 सेकेंड का ट्रेलर बहुत ही शानदार है इसमें ह्यूमर है. लोअर क्लास फैमिली से तालुक्क रखने के लिए रणवीर सिंह को कितने स्ट्रगल से गुजरना पड़ता है. यही दिखाया गया है.
फिल्म का निर्देशन जोया अख्तर ने किया है. जोया के साथ रणवीर सिंह की ये दूसरी फिल्म है इससे पहले वो फिल्म 'दिल धड़कने दो' में भी साथ काम कर चुके हैं. फिल्म रणवीर एक ड्राइवर के बेटे के रोल में जो जेब से तो खाली है लेकिन उसके सपने काफी बड़े हैं.
View this post on Instagram
वहीं, आलिया भट्ट इसमें मुसलिम लड़की सैफीना के किरदार में नजर आ रही हैं. आलिया अपने किरदार में बोल्ड और बेबाक लग रही हैं. ट्रेलर देखकर लग रहा है कि इस फिल्म में आलिया फिर से इंप्रेस करने वाली हैं.
आलिया और रणवीर की जोड़ी पहली बार बड़े पर्दे पर नजर आ रही है इससे पहले ये दोनों कुछ कमर्शियल्स में साथ नजर आए थे जिनमें फैंस ने इनकी जोड़ी को खूब पसंद किया था. अब देखना ये होगा कि इनकी जोड़ी को फिल्म में कितना पसंद किया जाता है.
गली बॉय के साथ एक बात और ये है कि ये अपनी तरह की पहली हिंदी फिल्म है. इससे पहले बॉलीवुड में संगीत को लेकर तो कई फिल्में बनीं हैं लेकिन रैप को लेकर ये पहली फिल्म है.
देखें ट्रेलर
फिल्म के ट्रेलर सोसाइटी में मौजूद इकनॉमिकल इंबैलेंस को दिखाया गया है. कैसै एक अमीर शख्स का बेटा जो चाहता है वो आसानी से पा लेता है और वहीं, दूसरी ओर मिडिल या लोअर मिडिल क्लास के शख्स को टैलेंटेड होते हुए भी काफी संघर्ष करना पड़ता है. ट्रेलर में रैप करते हुए रणवीर सिंह बोलते भी हैं 'कपड़े लिए मैंने सिलाए खुद नहीं लिए अपने बाप से'. इसके अलावा फिल्म में इस बात का भी जिक्र किया गया है कि कैसे इन दिनों रैप में अश्लील बातों को शामिल कर के हिट बनाने का फॉर्मूला बना लिया गया है.