एक्सप्लोरर
Advertisement
Reaction: Gully Boy में रणवीर के रैप बाद सोशल मीडिया पर ट्रोल हुए हनी सिंह और बादशाह
Gully Boy Trailer में रणवीर सिंह रैप करते नजर आ रहे हैं और इसी को लेकर सोशल मीडिया जमकर रिएक्शन सामने आ रहे हैं. इसे लेकर ट्विटर पर रैपर यो यो हनी सिंह और बादशाह ट्रोल हो रहे हैं.
रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की मचअवेटेड और मचटॉक्ड फिल्म गली बॉय का ट्रेलर आज रिलीज हो गया है. फिल्म का ट्रेलर रिलीज होते ही वायरल हो गया है और फैंस के रिएक्शन्स सामने आ रहे हैं. सिर्फ फैंस ही नहीं बल्कि बॉलीवुड से भी इस फिल्म के ट्रेलर को लेकर रिएक्शन्स सामने आए हैं.
फिल्म के ट्रेलर को देखकर करण जौहर ने कहा, ''क्या शानदार ट्रेलर है, आलिया , रणवीर , जोया और फरहान को इस फिल्म के लिए बधाई ये नई ऊर्जा की फिल्म के लिए. ये फिल्म विनर है.'' वहीं, एक्ट्रेस दीया मिर्जा भी ट्रेलर से काफी इंप्रेस दिखीं. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, ''सब छोड़कर इस ट्रेलर को देखो.. ''.
वहीं, एक्टर राहुल बोस ने लिखा कि बॉलीवुड के इतिहास में ऐसा पहले कभी कुछ नहीं देखा. ट्रेलर देखकर ऐसा लगता है कि फिल्म के पाथ मेकर साबित होगी.What a trailer!!!! What a vibe!!!! W(Raps) you into its world and you watch it with RAPt attention! Congratulations to EXCEL, Ritesh, Farhan, Ranveer, Alia and ZOYA!!! For this new energy film!!! This is a WINNER!!! https://t.co/ZqEGM7K4Q1
— Karan Johar (@karanjohar) January 9, 2019
फैंस को भी पसंद आया ट्रेलर रिलीज के बाद से ही फिल्म 'गली बॉय' का ट्रेलर लगातार सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है और इसे लेकर फैंस के जबरदस्त रिएक्शन सामने आ रहे हैं. फिल्म को लेकर रणवीर के फैंस उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं तो वहीं, फिल्म के डायलॉग्स को लेकर मीम्स अभी से वायरल हो रहे हैं. Gully Boy Trailer: ट्रेलर में तेवर दिखाकर बोले रणवीर-आलिया, 'अपना टाइम आएगा'Haven’t seen anything like this before in our cinema. Looks like this is going to be a cracker. Good luck, Zoya and team! @FarOutAkhtar @ritesh_sid @RanveerOfficial @aliaa08 #GullyBoy https://t.co/3MjEJ07U2e
— Rahul Bose (@RahulBose1) January 9, 2019
फिल्म के ट्रेलर में रणवीर सिंह ये कहते नजर आ रहे हैं कि इन दिनों ये ट्रेंड है कि रैप में ये गाड़ी, ये दारू और ये लड़की बताकर हिट किया जाता है. इसे लेकर ट्रोल्स रैपर बादशाह और हनी सिंह को अभी ट्रोल करने लगे हैं.When you get 'better luck next time' in Google pay's scratch card #GullyBoyTrailer pic.twitter.com/8MtNiSCoPM
— Roshan Rai | روشن راۓ (@RoshanKrRai) January 9, 2019
Honey Singh & Baadshah Music Videos????#GullyBoyTrailer pic.twitter.com/3yT4tUqbLu
— Virender Sehwag (@SirURFake) January 9, 2019
When Pakistani writes IOK in their bio pic.twitter.com/AhQLstGdW6 — Aarohi Tripathy ???????? (@aarohi_vns) January 9, 2019फिल्म में रणवीर स्ट्रीट रैपर की भूमिका में दिखेंगे. 2 मिनट 42 सेकेंड का ट्रेलर बहुत ही शानदार है इसमें ह्यूमर है. लोअर क्लास फैमिली से तालुक्क रखने के लिए रणवीर सिंह को कितने स्ट्रगल से गुजरना पड़ता है. यही दिखाया गया है. फिल्म का निर्देशन जोया अख्तर ने किया है. जोया के साथ रणवीर सिंह की ये दूसरी फिल्म है इससे पहले वो फिल्म 'दिल धड़कने दो' में भी साथ काम कर चुके हैं. फिल्म रणवीर एक ड्राइवर के बेटे के रोल में जो जेब से तो खाली है लेकिन उसके सपने काफी बड़े हैं.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, मनोरंजन और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
बॉलीवुड
क्रिकेट
Advertisement
प्रफुल्ल सारडाराजनीतिक विश्लेषक
Opinion