फिल्म के ट्रेलर को देखकर करण जौहर ने कहा, ''क्या शानदार ट्रेलर है, आलिया , रणवीर , जोया और फरहान को इस फिल्म के लिए बधाई ये नई ऊर्जा की फिल्म के लिए. ये फिल्म विनर है.'' वहीं, एक्ट्रेस दीया मिर्जा भी ट्रेलर से काफी इंप्रेस दिखीं. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, ''सब छोड़कर इस ट्रेलर को देखो.. ''.
वहीं, एक्टर राहुल बोस ने लिखा कि बॉलीवुड के इतिहास में ऐसा पहले कभी कुछ नहीं देखा. ट्रेलर देखकर ऐसा लगता है कि फिल्म के पाथ मेकर साबित होगी.
फैंस को भी पसंद आया ट्रेलर
रिलीज के बाद से ही फिल्म 'गली बॉय' का ट्रेलर लगातार सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है और इसे लेकर फैंस के जबरदस्त रिएक्शन सामने आ रहे हैं. फिल्म को लेकर रणवीर के फैंस उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं तो वहीं, फिल्म के डायलॉग्स को लेकर मीम्स अभी से वायरल हो रहे हैं.
Gully Boy Trailer: ट्रेलर में तेवर दिखाकर बोले रणवीर-आलिया, 'अपना टाइम आएगा'
फिल्म के ट्रेलर में रणवीर सिंह ये कहते नजर आ रहे हैं कि इन दिनों ये ट्रेंड है कि रैप में ये गाड़ी, ये दारू और ये लड़की बताकर हिट किया जाता है. इसे लेकर ट्रोल्स रैपर बादशाह और हनी सिंह को अभी ट्रोल करने लगे हैं.
फिल्म में रणवीर स्ट्रीट रैपर की भूमिका में दिखेंगे. 2 मिनट 42 सेकेंड का ट्रेलर बहुत ही शानदार है इसमें ह्यूमर है. लोअर क्लास फैमिली से तालुक्क रखने के लिए रणवीर सिंह को कितने स्ट्रगल से गुजरना पड़ता है. यही दिखाया गया है.
फिल्म का निर्देशन जोया अख्तर ने किया है. जोया के साथ रणवीर सिंह की ये दूसरी फिल्म है इससे पहले वो फिल्म 'दिल धड़कने दो' में भी साथ काम कर चुके हैं. फिल्म रणवीर एक ड्राइवर के बेटे के रोल में जो जेब से तो खाली है लेकिन उसके सपने काफी बड़े हैं.