Gulshan Devaiah Birthday: अपनी बेहतरीन अदाकारी के दम पर पहचान बनाने वाले अभिनेता गुलशन देवैया अपना 46वां जन्मदिन मनाने वाले हैं. अभिनेता का जन्म कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में 28 मई 1978 को हुआ था. छोटे-मोटे रोल से ही गुलशन दर्शकों का ध्यान खींचने में कामयाब रहे हैं.
गुलशन देवैया मुख्यधारा के अभिनेता नहीं हैं. हालांकि, उनका अभिनय अव्वल दर्जे का है. 45 वर्षीय गुलशन शैतान, हंटर और हेट स्टोरी में निभाई गई भूमिकाओं के लिए जाने जाते हैं. आइए उनके जन्मदिन के मौके पर हम आपको अभिनेता से जुड़ी कुछ खास बातें बताते हैं.
लाइटिंग करते थे गुलशन
गुलशन फिल्मी दुनिया में आने से पहले थिएटर किया करते थे. इस दौरान नाटक ग्रुप में वे लाइटिंग भी करते थे. आज वे जिस मुकाम पर है वहां पहुंचने के लिए उन्होंने कफी संघर्ष किया है. बॉलीवुड में भी पहचान बनाने के लिए उन्हें छोटे-छोटे किरदार भी निभाने पड़े.
इन किरदारों से लूटी महफिल
अब तक गुलशन देवैया कई फिल्मों और वेब सीरीज में काम कर चुके हैं. उन्होंने कई फिल्मों में अपने दमदार अभिनय को पेश किया है. आयुष्मान खुराना की फिल्म 'बधाई दो' में उन्होंने समलैंगिक का रोल किया था. सिर्फ 10 मिनट के स्क्रीनटाइम में वे छा गए थे. वहीं वेब सीरीज 'दहाड़' में उनकी पुलिसकर्मी की भूमिका भी पसंद की गई थी.
इसके अलावा रणवीर और दीपिका की फिल्म 'राम लीला' में भी देवैया ने भवानी का यादगार रोल किया था. वहीं 'कमांडो 3' में वे विद्युत् जामवाल के साथ बुराक अंसारी के साथ दमदार किरदार में देखने को मिले थे. इस साल आई अजय देवगन की फिल्म 'शैतान' में किसी के रोल से अभिनेता ने खूब तालियां बटोरी थी.
'गन्स एंड गुलाब्स' में भी छा गए गुलशन
गुलशन वेब सीरीज 'गन्स एंड गुलाब्स' में भी नजर आए थे. इस सीरीज में उन्होंने चार कट आत्माराम नाम क निगेटिव रोल निभाया था. हालांकि लोगों का ध्यान खींचने में उन्होंने कोई कसर नहीं छोड़ी.
5 साल से दिन में सिर्फ एक बार खाना खा रहे हैं गुलशन
गुलशन को देखकर उनकी उम्र का अंदाजा लगाना मुश्किल है. वे खुद को हेल्दी और फिट रखने के लिए डाइट का काफी दिन रखते हैं. हाल ही में अभिनेता ने खुलासा किया था कि वे पांच साल से दिन में सिर्फ एक बार ही खाना खा रहे हैं.
2012 में कल्लिरोई तजियाफेटा से की थी शादी
बात गुलशन देवैया के निजी जीवन की करें तो उन्होंने कल्लिरोई तजियाफेटा से शादी की थी. हालांकि अब दोनों साथ नहीं है. साल 2020 में ही दोनों तलाक लेकर अलग हो गए थे. एक बार अभिनेता ने अपनी लव स्टोरी पर बात करते हुए कहा था कि यात्रा के दौरान उनकी मुलाकात कल्लिरोई तजियाफेटा से हुई थी. 2012 में दोनों ने शादी कर ली थी. हालांकि बाद में दोनों का रिश्ता बिगड़ गया. इसके बाद दोनों तलाक लेकर अलग हो गए.