Vivek Agnihotri ने फिल्म फेयर अवॉर्ड में शामिल ना होने का किया था ट्वीट, Gulshan Devaiah ने रिएक्ट करते हुए लिखी ये बात
Gulshan Devaiah: विवेक अग्निहोत्री ने गुरुवार को ट्वीट कर फिल्म फेयर अवॉर्ड के बहिष्कार की अनाउंसमेंट की थी. वहीं फिल्म मेकर के ट्विट पर एक्टर गुलशन देवैया ने रिएक्ट किया है.
Gulshan Devaiah On Vivek Agnihotri: फिल्ममेकर विवेक अग्निहोत्री ने गुरुवार को ट्विटर पर अनाउंस किया था कि वह फिल्मफेयर अवॉर्ड 2023 का बायकॉट करेंगे और कोई पुरस्कार एक्सेप्ट नहीं करेंगे. उनकी 2022 की फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ को बेस्ट डायरेक्शन सहित कई कैटेगिरी में फिल्म फेयर के लिए नॉमिनेट किया गया था.
वहीं विवेक की सोशल मीडिया पर फिल्म फेयर अवॉर्ड के बायकॉट करने की अनाउंसमेंट के कुछ घंटों बाद एक्टर गुलशन देवैया ने ट्विटर पर विवेक से पूछा कि उन्होंने व्हाट्सएप पर अपनी कॉन्टेक्ट लिस्ट में अवॉर्ड इवेंट में भाग लेने के लिए अपना 'विनम्र इनकार' क्यों भेजा. बता दें कि मुंबई में गुरुवार को फिल्मफेयर अवॉर्ड्स का आयोजन किया गया था.
गुलशन ने विवेक को लेकर किया ये ट्विट
एक न्यूज आर्टिकल में छपे विवेक के ट्वीट का हवाला देते हुए गुलशन ने लिखा, डियर गुड सर, छोटी सा डाउट...आपने अपना पोलाइट रिफ्यूजल ट्वीट किया और इसे व्हाट्सएप पर अपनी कॉन्टेक्ट लिस्ट में भी भेज दिया. सौभाग्य से सर… मैं आपकी लिस्ट में हूं, इसलिए मुझे भी मिल गया.थैंक्यू …हमेशा आपके मैसेज पाकर थ्रिल्ड हो जाते हैं लेकिन क्यों? नहीं नहीं सर... मेरा मतलब है... आप प्लीज कुछ भी ट्वीट करें जैसा आप चाहते हैं लेकिन इसे व्हाट्सएप के जरिये से अपने कॉन्टेक्ट को क्यों भेजें?
Dear Good Sir,
— “SuperGullu” (@gulshandevaiah) April 27, 2023
Small doubt…
You tweeted your polite refusal & sent it to your contact list on WhatsApp. Fortunately sir…I’m on your list, so I too got it.
Thank you 🙏 …always thrilled to receive your texts but why ? No no sir…… I mean …you please tweet anything as you… https://t.co/pGetAaVVLf
विवेक ने फिल्म फेयर अवॉर्ड ना लेने का किया है फैसला
इससे पहले गुरुवार को विवेक ने ट्वीट किया था कि वह इस बात से परेशान हैं कि 68वें फिल्मफेयर अवार्ड्स के बेस्ट डायरेक्टर नॉमिनिज के पोस्टर सोशल मीडिया पर पब्लिकेशन द्वारा शेयर किए गए थे लेकिन इसमें डायरेक्टर्स की बजाय नॉमिनेटेड फिल्मों के एक्टर्स की तस्वीरें थीं. ट्विटर पर शेयर किए गए अपने बयान में, फिल्म मेकर ने कहा था कि वह 'इन अनैतिक और सिनेमा विरोधी पुरस्कारों का हिस्सा बनने से विनम्रता से मना कर देंगे.'
फिल्म फेयर अवॉर्ड में विवेक बेस्ट डायरेक्टर के लिए हैं नॉमिनेट
बता दे कि ‘द कश्मीर फाइल्स’ डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री को ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ के लिए संजय लीला भंसाली के साथ, ‘भूल भुलैया 2’ के लिए अनीस बज्मी, ‘ब्रह्मास्त्र’ के लिए अयान मुखर्जी, ‘ऊंचाई’ के लिए सूरज बड़जात्या और ‘बधाई दो’ के लिए हर्षवर्धन कुलकर्णी के साथ बेस्ट डायरेक्टर कैटेगिरी में नॉमिनेट किया गया था.
ये भी पढ़ें:-'वो महान होंगे लेकिन मैं उनसे...' जब ऑन कैमरा शाहरुख खान ने अमिताभ बच्चन के लिए कही ये बात