Dahaad: एक्टर गुलशन देवैया अपनी अपकमिंग वेब सीरीज दहाड़ को लेकर खासा चर्चाओं में हैं. इस सीरीज में गुलशन इंस्पेक्टर का रोल प्ले करते नजर आएंगे. गुलशन अपनी एक्टिंग से दर्शकों के दिलों पर राज करते हैं. पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर चर्चाएं थीं कि गुलशन हर सीन के लिए 25 लाख रुपए चार्ज करते हैं. हालांकि गुलशन ने अब इस खबर का जवाब देते हुए बताया कि वो मेकर्स से 25 लाख चार्ज नहीं करते.



को-स्टार्स से करते हैं चार्ज
गुलशन की तरफ से 25 लाख रुपए पर सीन के चार्ज करने की खबर चर्चाओं में थी. अब इस बात का खंडन करते हुए गुलशन ने फेसबुक पर इस स्टोरी का एक स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए लिखा, 'नहीं, रे बाबा... मैं अपने को-स्टार्स से हर सीन के ₹25 लाख चार्ज करता हूं, इसलिए मैं एक्टिंग थोड़ी कम करता हूं ताकि उन्हें नीचा न दिखाया जाए, किसी ने भी अब तक ये फीस नहीं दी है, लेकिन ये मुझे मेरे को-एक्टर्स को परेशान करने की कोशिश करने से नहीं रोक रहा है.'





एक सीन के 25 लाख चार्ज करने की कही थी बात
सोनाक्षी सिन्हा अभिनीत फिल्म 'दहाड़' के ट्रेलर लॉन्च के मौके पर गुलशन देवैया ने कहा था, "एक कलाकार के रूप में अलग दिखना मेरे दिमाग में कभी नहीं था. मैं कभी-कभी अपने निर्माताओं से कहता हूं कि अगर कई एक्टर्स हैं तो एक्टिंग थोड़ी कम कर लूंगा बस पैसे थोड़े ज्यादा दे देना, जैसे ₹25 लाख. मैं एक सीन के लिए 25 लाख रुपए चार्ज करता हूं, हां मैंने पहले भी कहा है कि मैं काफी अमीर हूं.' गुलशन के इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर उनके एक सीन के 25 लाख चार्ज करने की खबर वायरल हो गई थी.


12 मई को होगी रिलीज
रीमा कागती और जोया अख्तर द्वारा निर्देशित, दहाद 12 मई को ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज होने के लिए तैयार है. रीमा और रुचिका ओबेरॉय द्वारा निर्देशित, दहाद में सोहम शाह और विजय वर्मा भी लीड रोल प्ले करते नजर आएंगे.


यह भी पढ़ें: The Kerala Story BO Collection Day 2: दूसरे दिन तोड़ सकती है कमाई के रिकॉर्ड, लोगों में दिख रहा जबरदस्त उत्साह