स्कूल की फीस भरने के लिए बेचा डिटर्जेंट, कई दिनों तक रहना पड़ता था भूखा, दर्दनाक है बॉलीवुड के ‘बैडमैन’ की रियल लाइफ स्टोरी
Guess Who: इस एक्टर ने बॉलीवुड में अपने निगेटिव किरदारों से खूब शोहरत हासिल की. इन्हें हिंदी सिनेमा में बैड मैन के रूप में जाना जाता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि इनका बचपन काफी गरीबी में बीता था.
![स्कूल की फीस भरने के लिए बेचा डिटर्जेंट, कई दिनों तक रहना पड़ता था भूखा, दर्दनाक है बॉलीवुड के ‘बैडमैन’ की रियल लाइफ स्टोरी Gulshan Grover Bad Man of Bollywood had to sell detergent Powder in his childhood to pay his school fess know his painful life story स्कूल की फीस भरने के लिए बेचा डिटर्जेंट, कई दिनों तक रहना पड़ता था भूखा, दर्दनाक है बॉलीवुड के ‘बैडमैन’ की रियल लाइफ स्टोरी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/01/a681c4ff2d98dc354517febb84d991fa1719822543723209_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Guess Who: हिंदी सिनेमा ने दर्शकों को कई दिग्गज स्टार्स के साथ-साथ कुछ शानदार विलेन भी दिए हैं. इन खलनायकों ने अपनी दमदार एक्टिंग से दर्शकों का ना सिर्फ खूब डराया बल्कि ऑडियंस के दिलों पर एक अमिट छाप भी छोड़ी है. ऐसे ही एक मशहूर विलेन ने बॉलीवुड में 'बैड मैन' बनकर खूब शोहरत बटोरी. लेकिन इस मुकाम तक पहुंचने के लिए इन्हें काफी संघर्ष भी करना पड़ा था. यहां तक कि उन्हें डिटर्जेंट बेचना पड़ा था.
हम जिस दिग्गज विलेन की बात कर रहे हैं वो कोई और नहीं गुलशन ग्रोवर. गुलशन अपने खलनायक के किरदार में जान फूंक देते थे और दर्शक तो उन्हें डर और नफरत की नजरों से देखते थे. उन्होंने 400 से ज्याजा फिल्मों में मुख्य रूप से नकारात्मक किरदार निभाए हैं, अपने पूरे करियर में वे बेहद कम पॉजिटिव रोल्स में नजर आए हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि गुलशन के लिए इस मुकाम तक पहुंचना आसान नहीं था. खासतौर पर उनका बचपन काफी तकलीफों में बीता था
फीस भरने के लिए डिटर्जेंट बेचते थे गुलशन
गुलशन का बचपन काफी तकलीफों से गुजरा. उनके घर की माली हालत काफी खराब थी और अपनी स्कूल की फीस भरने के लिए वे डिटर्जेंट बेचा करते थे. एक इंटरव्यू में एक्टर ने अपनी जिंदगी के कई पन्ने खोले थे और बताया था, ''मैंने अपनी जिंदगी में कई उतार-चढ़ाव देखे हैं. मेरा बचपन बहुत बुरे हालातों से गुजरा. मुझे आज भी याद है कि मेरा स्कूल दोपहर में होता था लेकिन मैं अपनी यूनिफॉर्म पहनकर सुबह ही निकल जाता था. हर सुबह मैं अपने घर से दूर बड़ी कोठियों में बर्तन और कपड़े धोने के लिए डिटर्जेंट पाउडर बेचता था.’
View this post on Instagram
कई दिनों तक भूखा रहना पड़ता था
उन्होंने आगे कहा , ''मैं यह सब बेचकर पैसे कमाता था. उन कोठियों में रहने वाले लोग मुझसे चीजें खरीदते थे क्योंकि वे चाहते थे कि मैं पढ़ूं और कुछ बड़ा करूं. मुझे गरीबी से कभी डर नहीं लगा क्योंकि मेरे पिता ने मुझे हमेशा ईमानदार रहना सिखाया था. उन दिनों हमारे पास खाने के लिए पैसे नहीं होते थे और हमें कई दिनों तक भूखा रहना पड़ता था. मुंबई आने के बाद भी काफी समय तक हालात ऐसे ही रहे लेकिन मैंने हिम्मत नहीं हारी.'
हिंदी सिनेमा में बैड मैन के रूप में फेमस हैं गुलशन
बता दें कि गुलशन ग्रोवर ने 100 से ज्यादा फिल्मों में अभिनय किया. फिल्मों में अपने निगेटिव रोल्स में गहरी छाप छोड़ने की की वजह से उन्हें हिंदी सिनेमा का ‘बैड मैन’ कहा जाता है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)