जूस बेचते थे गुलशन कुमार, फिर 3000 करोड़ की कंपनी खड़ी करने के लिए किए ऐसे-ऐसे काम
Gulshan Kumar Success Story: मशहूर सिंगर रहे गुलशन कुमार 'कैसेट किंग' कहलाते थे. आज उनकी कंपनी टी-सीरीज की वैल्यू 3000 करोड़ रुपये है. लेकिन कभी गुलशन कुमार जूस बेचकर गुजारा करते थे.
Gulshan Kumar Success Story: मशहूर सिंगर रहे गुलशन कुमार ने बॉलीवुड और म्यूजिक की दुनिया में बड़ा और खास नाम कमाया था. कभी भगवान के भजन गाकर पॉपुलर हुए गुलशन कुमार ने बाद में 'टी सीरीज' कंपनी की स्थापना की थी. उनकी ये कंपनी भारत की सबसे बड़ी म्यूजिक कंपनी है. हालांकि गुलशन कभी जूस बेचा करते थे.
पिता संग बेचते थे जूस
गुलशन कुमार का जन्म 5 मई 1951 को नई दिल्ली में हुआ था. उनके पिता दिल्ली में जूस की दुकान चलाया करते थे. गुलशन भी इस काम में पिता की मदद करते थे. हालांकि उन्हें गायकी का भी शौक था. आगे जाकर उन्होंने अपने इस शौक को भी पूरा किया और म्यूजिक की दुनिया में छाए भी.
ऐसे 'कैसेट किंग' बने गुलशन
70 के दशक में भारत में कैसेट का दौर शुरु हो चुका था. तब गुलशन कुमार ने एक कैसेट ऑडियो बेचने वाली दुकान खरीदकर अपना काम शुरु किया. वहीं वे भक्ति भजन भी गाने लगे थे. इसके बाद वे गाने भी रिकॉर्ड करने लगे और लोगों को खाली कैसेट में गाने भरकर बेचने लगे. उन्हें एक कैसेट के 25 रुपये मिला करते थे.
'सुपर कैसेट्स इंडस्ट्रीज' से 'टी-सीरीज' तक का सफर
जल्द ही म्यूजिक की दुनिया में गुलशन खुद को स्थापित कर चुके थे. इसके बाद उन्होंने 'सुपर कैसेट्स इंडस्ट्रीज' की शुरुआत की. जिसे आज टी-सीरीज के नाम से जाना जाता है. बता दें कि टी-सीरीज इंडिया की सबसे बड़ी म्यूजिक कंपनी है. इसकी वैल्यू करीब 3 हजार करोड़ रुपये है. इसे आज गुलशन के बेटे भूषण कुमार चला रहे हैं.
भक्ति सॉन्ग से मशहूर हुई टी-सीरीज, फिल्में भी प्रोड्यूस की
गुलशन कुमार भगवान शिव और माता वैष्णो देवी के बहुत बड़े भक्त थे. उन्होंने कई मशहूर भजनों को आवाज दी थी. भक्ति सॉन्ग से ही उनकी कंपनी टी-सीरीज को खास और बड़ी पहचान मिली थी. इसके बाद टी-सीरीज के अंतर्गत 'लाल दुपट्टा मलमल का' नाम की फिल्म प्रोड्यूस हुई. जो साल 1989 में रिलीज हुई थी. अब तक टी-सीरीज कई फिल्में प्रोड्यूस कर चुकी है.
दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा यूट्यूब चैनल है टी-सीरीज
टी-सीरीज यूट्यूब की दुनिया की भी किंग है. गौरतलब है कि टी-सीरीज न भारत बल्कि पूरी दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा यूट्यूब चैनल है. टी-सीरीज के यूट्यूब पर 270 मिलियन (27 करोड़) से जयादा सब्सक्राइबर्स है.
गुलशन कुमार को मिली थी दर्दनाक मौत
गुलशन कुमार आज इस दुनिया में नहीं है. साल 1997 में उन्हें दर्दनाक मौत मिली थी. उन्हें मुंबई में जीतेश्वर महादेव मंदिर के बाहर अंडरवर्ल्ड के गुर्गो ने 16 गोलियां मारकर मौत के घात उतार दिया था. उनकी मौत ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया था. अंडरवर्ल्ड ने गुलशन से फिरौती मांगी थी. लेकिन गुलशन ने फिरौती देने से मना कर दिया था.