Ritu Shivpuri Unknown Facts: बॉलीवुड की रंगीन दुनिया में हर रोज एक नया सितारा अपना सिनेमा जगत में अपना करियर बनाने के मकसद से कदम रखता है. इस चकाचौंध भरी दुनिया की चमक को समेटकर कुछ लोग इस आसमान रूपी इंडस्ट्री के सितारे बन जाते हैं. वहीं, कुछ ऐसे भी होते हैं, जो अपने पहली ही फिल्म से लोगों के दिलों में जगह बना लेते हैं बनाने में कामयाब हो जाता हैं, लेकिन फिर किसी न किसी वजह से इस चकाचौंध भरी दुनिया से अचानक गायब हो जाते हैं. आज हम आपको 90 के दशक की ऐसी ही अदाकारा से रूबरू करा रहे हैं, जो अपनी पहली ही फिल्म से छा गई थीं. हम बात कर रहे हैं रितु शिवपुरी की, तो चलिए बिना देर किए जानते हैं कि आजकल वह कहां हैं?


गोविंदा संग इश्क फरमा छाईं रितु


अभिनय की दुनिया से वास्ता रखने वाले परिवार से ताल्लुक रखने वाली रितु शिवपुरी को इंडस्ट्री में आने के लिए ज्यादा जद्दोजहद नहीं करनी पड़ी. उनके पिता अभिनेता ओम शिवपुरी थे तो मां सुधा शिवपुरी. दोनों ही कलाकारों ने अपने समय में हिंदी सिनेमा को खास योगदान दिया और उनकी बेटी रितु भी अपनी पहली ही फिल्म से गोविंदा के साथ-साथ लोगों के दिल में भी उतरने में कामयाब रहीं. जी हां, पहली फिल्म 'आंखें' में गोविंदा संग इश्क फरमाने वाली रितु शिवपुरी की खूबसूरती से लेकर अभिनय तक से लोग काफी प्रभावित हुए थे. 17 साल की उम्र में गोविंदा जैसे सुपरहिट हीरो के साथ स्क्रीन पर 'लाल दुपट्टे वाली तेरा नाम तो बता....' गाने वाली रितु शिवपुरी को इसके बाद एक के बाद एक कई फिल्में मिलीं.


अभिनय से ऊपर पति को रखा


छोटी सी उम्र में 'आंखें' जैसी हिट फिल्म देने के बाद रितु शिवपुरी ने इसके बाद 'भाई-भाई', 'आर पार', 'रॉक डांसर' जैसी फिल्मों में काम किया, लेकिन उनकी किस्मत को कुछ और ही मंजूर था. रितु ने लोगों के बीच शोहरत तो हासिल कर ली थी, लेकिन इंडस्ट्री में बुलंदियों पर पहुंचने से पहले ही उन्होंने अभिनय जगत को अलविदा कह दिया. 12 साल तक फिल्मी दुनिया में अपने अभिनय का जौहर दिखाने के बाद रितु ने बड़े पर्दे से मुंह मोड़ लिया . कुछ समय बाद जब अभिनेत्री के मन में वापसी की आस जगी तो अपने पति की बिगड़ती सेहत के कारण वह नाकाम रहीं. रितु शिवपुरी के पति की पीठ में ट्यूमर हो गया था, जिसके चलते वह इंडस्ट्री में वापसी नहीं कर पाईं.


टीवी की दुनिया से किया कमबैक


फिल्मी दुनिया को अलविदा कहकर जब रितु ने खुद को परिवार और पति की सेवा में लगा दिया. साथ ही, ज्वैलरी डिजाइनिंग का काम भी शुरू किया. इसके साथ-साथ वह अपने घर को संभालती थीं और बच्चों को भी समय दे पाती थीं. बता दें कि उन दिलों-दिमाग से अभिनय का कीड़ा पूरी तरह खत्म नहीं हुआ था. वहीं, जब उनके बच्चे बड़े हो गए तो एक्ट्रेस ने अभिनय की दुनिया में लौटने की कोशिश की. इस बार रितु ने टीवी की दुनिया का रुख किया. वह अनिल कपूर के साथ शो '24', 'इस प्यार को क्या नाम दूं 3', 'विष' और 'नजर' जैसे कई शो में नजर आईं.


सेट पर हेमा मालिनी के साथ ये काम करने के लिए लाइटमैन को रिश्वत देते थे धर्मेंद्र, जानिए मजेदार किस्सा