Gumraah BO Collection Day 5: क्राइम-थ्रिलर ‘गुमराह’ शुक्रवार, 7 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. फिल्म को ओपनिंग डे से ही ऑडियंस का काफी ठंडा रिस्पॉन्स मिला है और फिल्म कमाई के लिए टिकट खिड़की पर काफी संघर्ष कर रही है. फिल्म को रिलीज हुए 5 दिन हो चुके है लेकिन ‘गुमराह’ का कलेक्शन बेहद कम है. चलिए यहां जानते हैं फिल्म ने रिलीज के 5वें दिन यानी पहले मंगलवार को कितनी कमाई की है.  


गुमराह ने रिलीज के 5वें दिन कितनी कमाई की?
आदित्य रॉय स्टारर फिल्म ‘गुमराह’ पूरी तरह बॉक्स ऑफिस पर फुस्स साबित हो चुकी है. फिल्म को सिनेमाघरों में अब ऑडियंस नसीब नहीं हो रही है. ‘गुमराह’ की कमाई की बात करें तो रिलीज के पहले दिन फिल्म ने सिर्फ 1.10 करोड़ रुपये बटोरे थे. वहीं शनिवार को फिल्म की कमाई महज 1.20 करोड़ रुपये रही. वहीं तीसरे दिन फिल्म ने 1.5 करोड़ कमाए. चौथे दिन फिल्म की कमाई में भारी गिरावट आई और इसने महज 70 लाख ही बटोरे. वहीं अब फिल्म के पांचवे दिन की कमाई के शुरुआती आंकड़े भी आ गए हैं. सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक ‘गुमराह’ रिलीज के 5वें दिन यानी अपने पहले मंगलवार को सिर्फ 60 लाख कमा सकती है. इसी के साथ फिल्म की कुल कमाई अब 5.10 करोड़ रुपये हो गई है.


50 करोड़ के बजट में बनी है गुमराह 
आदित्य रॉय कपूर स्टारर फिल्म ‘गुमराह’  2019 में आई तमिल फिल्म ‘थड़म’ की हिंदी रीमेक है. इस फिल्म में आदित्य के अलावा मृणाल ठाकुर,  रोनित रॉय ने भी अहम रोल प्ले किया है. रोनित ने फिल्म में एसपी का किरदार निभाया है. वहीं मृणाल भी पुलिस ऑफिसर के किरदार में हैं.  फिल्म की कहानी एक मर्डर के आस-पास घूमती है. जिसमें आदित्य रॉय कपूर और उनका हमशक्ल को लेकर काफी ट्विस्ट और टर्न देखने को मिलते हैं. 50 करोड़ के बजट में बनी फिल्म के कलेक्शन को देखकर इसका आधी लागत निकालना भी नामुमकिन लग रहा है.  यानी आदित्य रॉय कपूर की ये फिल्म पूरी तरह फ्लॉप हो चुकी है.


ये भी पढ़ें:-'Celina Jaitley इकलौती ऐसी एक्ट्रेस हैं जो फरदीन और उनके पिता के साथ कई बार...', आरोप पर भड़कीं एक्ट्रेस