Gumraah: जब ट्विटर यूजर ने ‘गुमराह’ के रीमेक होने पर ली चुटकी, मृणाल ठाकुर ने दिया ये क्यूट रिप्लाई
Gumraah: बॉलीवुड एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर इस वक्त अपनी हालिया रिलीज फिल्म ‘गुमराह’ को लेकर लाइमलाइट में हैं. वहीं जब ट्विटर पर एक यूजर ने फिल्म को देखने से मना किया तो जानिए एक्टर ने क्या कहा.....
![Gumraah: जब ट्विटर यूजर ने ‘गुमराह’ के रीमेक होने पर ली चुटकी, मृणाल ठाकुर ने दिया ये क्यूट रिप्लाई Gumraah Twitter user said that he will not watch this film then Mrunal Thakur gave this cute reply Gumraah: जब ट्विटर यूजर ने ‘गुमराह’ के रीमेक होने पर ली चुटकी, मृणाल ठाकुर ने दिया ये क्यूट रिप्लाई](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/08/610dc06c9aee5cc0c84f5ae92c85d40b1680964264301276_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Mrunal Thakur On Gumraah: एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर (Mrunal Thakur) इन दिनों अपनी फिल्म ‘गुमराह’ (Gumraah) को लेकर सुर्खियों में है. जो बीते दिन यानि 7 अप्रैल को रिलीज हुई है. इस फिल्म में पहली बार एक्ट्रेस एक पुलिस अधिकारी की भूमिका निभा रही हैं. एक्ट्रेस की ये फिल्म तमिल फिल्म ‘थडम’ (2019) की रीमेक है, जिसमें अरुण विजय नजर आए थे. वहीं अब ट्विटर पर फिल्म को लेकर यूजर अलग-अलग प्रतिक्रिया देते हुए नजर आ रहे हैं. एक यूजर ने इस फिल्म को लेकर ट्वीट किया कि ‘मैं इस फिल्म को नहीं देखूंगा है.’ जिसका अब मृणाल ने बहुत ही खूबसूरत जवाब दिया है.
‘गुमराह’ के लिए यूजर को मृणाल ने कही ये बात
दरअसल यूजर ने ट्विटर पर ‘गुमराह’ की समीक्षा करते हुए कहा, "पहले से ही ‘थडम’ देख ली है, इसलिए इसमें कोई दिलचस्पी नहीं है.." वहीं यूजर को रिप्लाई करते हुए मृणाल ठाकुर ने कहा, "मेरे और आदित्य के लिए देख लो सर प्लीज..." वहीं एक्ट्रेस के फैंस उनकी इस सादगी को काफी पसंद कर रहे हैं. एक यूजर ने इसपर कमेंट करते हुए लिखा - "सो स्वीट ऑफ यू, अब मैं इसे जरूर देखूंगा." इसके अलावा एक्ट्रेस के कई फैंस ये भी कह रहे हैं कि वो 'सीता' के लिए फिल्म देखने के लिए जाएंगे.
Mere aur Aditya ke liye Dekh lo Sir. https://t.co/fmRcR6by55
— Mrunal Thakur (@mrunal0801) April 7, 2023
क्राइम थ्रिलर है ‘गुमराह’
बता दें कि ‘गुमराह’ में मृणाल ठाकुर के अलावा आदित्य रॉय कपूर और रोनित रॉय भी अहम किरदार में नजर आ रहे हैं. फिल्म में रोनित एसपी बने है और मृणाल भी पुलिस ऑफिसर को रोल निभा रही हैं. फिल्म की पूरा कहानी एक मर्डर के आसपास घूमती है. वहीं आदित्य रॉय कपूर इसमें डबल रोल में नजर आएंगे.
पहले दिन फिल्म ने की इतनी कमाई
मालूम हो कि फेमस ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर ‘गुमराह’ के ओपनिंग डे का कलेक्शन शेयर किया है. जिसके मुताबिक पहले दिन ये फिल्म सिर्फ 1.10 करोड़ की कमाई ही कर पाई है.
यह भी पढ़ें-
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)