जाह्न्वी कपूर की स्टारर 'गुंजन सक्सेना' आज नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी. इस फिल्म का आज ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर प्रीमियर होगी. 'गुंजन सक्सेना: द कारगिल गर्ल' भारतीय वायु सेना की लड़ाकू पायलट गुंजन सक्सेना के जीवन से प्रेरित है, और जाह्न्वी ने इस फिल्म में मुख्य भूमिका निभाई है. सक्सेना ने 1999 के कारगिल युद्ध के दौरान युद्ध क्षेत्र में प्रवेश किया था. शरण शर्मा द्वारा निर्देशित इस प्रोजेक्ट के कलाकारों में पंकज त्रिपाठी, अंगद बेदी, विनीत कुमार, मानव विज और आयशा रजा भी हैं.
क्विक अंदाज में जानें कैसी है फिल्म
- निर्देशक शरण शर्मा ने गुंजन के किरदार की खूबियों और उनके संघर्षों को इस बायोपिक के फोकस में नहीं रखा. उन्होंने कहानी का दायरा निजी से बढ़ा कर सामाजिक कर दिया.
- पंकज त्रिपाठी शानदार अभिनेता हैं और उन्होंने धीमी आवाज में खास अदा से संवाद बोलते हुए हर दृश्य में गहरी छाप छोड़ी है. उनका डायलॉग ‘जो लोग कभी मेहनत का साथ नहीं छोड़ते, किस्मत उनका हाथ नहीं छोड़ती’ सहज ही याद रह जाता है.
- फिल्म में जाह्नवी कपूर की मेहनत को साफ देखा जा सकता है. ये उनकी दूसरी फिल्म है. उनकी पहली फिल्म के मुकाबले जाह्नवी ने इस फिल्म में अपने एक्टिंग स्किल्स को और निखारा है.
- अंगद बेदी भी फिल्म में महत्वपूर्ण रोल निभाते दिख रहे हैं और कहानी को और दमदार बनाने अहम रोल निभाते हैं. एयरफोर्स ऑफिसर के किरदार के साथ वो न्याय करते दिख रहे हैं.
- स्वतंत्रता दिवस के मौके पर देशभक्ति पर बनी फिल्में रिलीज होती रही हैं. गुंजन सक्सेना अन्य फिल्मों से अलग है. इसमें निर्देशक ने एक साथ कई अहम पहलुओं को उठाया है, जिसमें समााज में अपने अधिकारों के लिए महिलाओं का लड़ना और देश सेवा का भाव शामिल है.