Gupt The Hidden Truth: शम्मी कपूर और आशा पारेख स्टारर ‘तीसरी मंजिल’ से लेकर आमिर खान, करीना कपूर और रानी मुखर्जी की ‘तलाश’ तक, बॉलीवुड में कई दिल दहला देने वाली मर्डर मिस्ट्री पर फिल्में बनाई हैं. इस लिस्ट में 1997 की फिल्म ‘गुप्त: द हिडन ट्रुथ’ का  भी नाम शामिल है. राजीव राय द्वारा निर्देशित ‘ गुप्त’ में बॉबी देओल, मनीषा कोइराला और काजोल ने लीड रोल प्ले किया था. इस फिल्म का क्लाइमेक्स होश उड़ा देने वाला था.


‘गुप्त’ के क्लाइमेक्स ने सभी को चौंका दिया था
फिल्म में साहिल सिन्हा (बॉबी देओल) पर अपने सौतेले पिता गवर्नर जयसिंह सिन्हा (राज बब्बर) की हत्या का आरोप लगता है. जेल जाने के बाद साहिल को अपनी बेगुनाही साबित करनी होती है. उसके इस मिशन में उसकी गर्लफ्रेंड ईशा दीवान (काजोल) और सबसे अच्छी दोस्त शीतल चौधरी (मनीषा कोइराला) मदद करती हैं.


इस फिल्म के क्लाइमेक्स ने सभी को चौंका दिया था जब काजोल असली कातिल निकलती हैं. अपनी थ्रिलिंग सस्पेंस और अमेजिंग क्लाइमेक्स के कारण ‘गुप्त’ कमर्शियली सफल रही. 9 करोड़ रुपये में बनी इस फिल्म ने दुनिया भर में 33 करोड़ रुपये की कमाई की थी.




गुप्त’ के लिए काजोल को मिला था फिल्मफेयर पुरस्कार
काजोल इस फिल्म में निगेटिव रोल में बेस्ट परफॉर्म करने के लिए फिल्मफेयर पुरस्कार जीतने वाली पहली एक्ट्रेस थी. (यह पुरस्कार 1992 में शुरू किया गया था और आखिरी बार 2007 में प्रदान किया गया था)। गुप्त बेस्ट बैकग्राउंड म्यूजिक के लिए फिल्मफेयर पुरस्कार जीतने वाली पहली फिल्म भी थी जोकि संगीत निर्देशक विजू शाह को दिया गया था. फिल्म के गाने दुनिया हसीनों का मेला, मुश्किल बड़ा ये प्यार है, मेरे ख्वाबों में तू और ये प्यार क्या है खूब हिट हो रहे थे.




सबसे बेहतरीन मर्डर मिस्ट्री में से एक है ‘ गुप्त’
राजीव राय निर्देशित इस फिल्म में ओम पुरी, कुलभूषण खरबंदा, परेश रावल, दलीप ताहिल, प्रेम चोपड़ा, सदाशिव अमरापुरकर, शरत सक्सेना, मुकेश ऋषि और प्रिया तेंदुलकर सहित कई सपोर्टिंग कलाकार थे. गुप्त को हिंदी सिनेमा में बनी सबसे बेहतरीन मर्डर मिस्ट्री में से एक माना जाता है.


ये भी पढ़ें:-'कर लिया तेरे नाम का टैटू' पर किलर मूव्स दिखा Lauren Gottlieb ने किया था फैंस को दीवाना! अब उनकी इन तस्वीरों पर हार बैठेंगे दिल