Gurfateh Pirzada Struggle: कभी बाथरूम किया साफ तो कभी किराने की दुकान में किया काम, गुरफतेह पीरजादा ने कनाडा में बिताई ऐसी जिंदगी
Gurfateh Pirzada On His Struggles: गुरफतेह पीरजादा ने बताया कि एक्टिंग में आने से पहले वह कनाडा में बाथरूम साफ करने जैसा काम कर चुके हैं. इसके अलावा उन्होंने कई छोटे-मोटे काम किए हैं.
![Gurfateh Pirzada Struggle: कभी बाथरूम किया साफ तो कभी किराने की दुकान में किया काम, गुरफतेह पीरजादा ने कनाडा में बिताई ऐसी जिंदगी Gurfateh Pirzada recalls he cleaned bathrooms cleared garbage illegally in Canada read details inside Gurfateh Pirzada Struggle: कभी बाथरूम किया साफ तो कभी किराने की दुकान में किया काम, गुरफतेह पीरजादा ने कनाडा में बिताई ऐसी जिंदगी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/22/b12daa3e160fcae0c8b6f7126c8e24ad1677054706086612_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Gurfateh Pirzada On His Struggles: नेटफ्लिक्स की हालिया रिलीज वेब सीरीज क्लास काफी चर्चा में हैं. इसमें एक्टर गुरफतेह पीरजादा ने भी काम किया है. उनकी एक्टिंग को जमकर तारीफ मिल रही है. गुरफतेह पीरजादा के लिए एटरटेनमेंट इंडस्ट्री में एंट्री मारना आसान नहीं रहा. उन्होंने एक्टिंग में आने से पहले कनाडा में बाथरूम और कचरा साफ करने जैसे काम किए हैं. ये खुलासा गुरफतेह ने खुद एक इंटरव्यू के दौरान किया.
स्कूल के बाद बदल गई जिंदगी
हिन्दुस्तान टाइम्स के साथ बातचीत के दौरान गुरफतेह पीरजादा ने खुलासा किया कि उन्होंने कनाडा में बाथरूम साफ किए, कचरा साफ किया और बहुत तरह के छोटे-मोटे काम किए. उन्होंने बताया, 'जब मैं स्कूल से बाहर निकला, तो लाइफ ने मुझे तगड़ा झटका दिया. मैंने सोचा अब आगे क्या? मुझे कॉलेज जाना है. कॉलेज कैसे? पैसा भरने पड़ेगे (फीस देनी होगी) मेरी बहन और मां कनाडा में थीं. उन्होंने सोचा कि दोनों काम करके कॉलेज का बिल (मेरी बहन का) चुकाने की कोशिश करेंगे, लेकिन यह इतना आसान नहीं है. इसलिए मैंने इस तरह के काम किए. मैं यह सोचकर वहां पहुंचा कि मैं भी यही करूंगा. मेरी मां और बहन 18 घंटे छोटे-मोटे काम कर रहे थे. वे किसी के घर के छोटे से बेसमेंट में रह रहे थे. मैंने कहा कि चलो ठीक है यही लाइफ है'.
View this post on Instagram
कनाडा में अवैध रूप से किया काम
गुरफतेह पीरजादा ने कहा, 'मैंने वहां पर नौकरी ढूंढी. मैं वह अवैध रूप से काम कर रहा था क्योंकि मेरे पास कोई वर्क परमिट नहीं था. अगर हम पकड़े गए तो सब बिगड़ जाता. मुझे जो कुछ भी काम मिला, मैंने किया. किराने की दुकान में सफाई करना, मीट शॉप में मीट काटना, कचरा साफ करना, पिज्जा बनाना और बाथरूम साफ करना. मैंने लगभग 4-5 महीने तक ये सब किया जब तक कि मेरा वीजा खत्म नहीं हो गया. फिर हमने अपनी नौकरी छोड़ने का फैसला किया और फिर फ्लाइट से इंडिया आ गए'.
हमारे पास खोने के लिए कुछ नहीं था
गुफतेह ने आगे बताया कि, 'हमारे पास कोई बैकअप नहीं था और ना खोने के लिए कुछ भी था. हम एक-दूसरे का सहारा थे. मेरी मां को अपने बच्चे के सपने के लिए सब कुछ करते देखना बहुत कठिन था. वह एक कॉल सेंटर में काम कर रही थीं, क्योंकि हमें ऑडिशन देना था. मुझे अब भी आश्चर्य होता है कि हमने इतना कुछ कैसे कर लिया.'
करण जौहर की फिल्म में नजर आएंगे गुरफतेह
बताते चलें कि गुरफतेह पीरजादा ब्रह्मास्त्र फिल्म में भी काम कर चुके हैं. इसके अलावा वह कियारा आडवाणी की नेटफ्लिक्स सीरीज गिल्टी में भी नजर आ चुके हैं. अब गुरफतेह बहुत जल्द करण जौहर के प्रोडक्शन में बनी रही मूवी बेधड़क में दिखाई देंगे. इस मूवी से संजय कपूर की बेटी शनाया कपूर बॉलीवुड डेब्यू कर रही हैं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)