Gurmeet Choudhary Debina Bonnerjee Baby Pic: टीवी इंडस्ट्री के मशहूर कलाकार गुरमीत चौधरी (Gurmeet Choudhary) और देबिना बनर्जी (Debina Bonnerjee) के घर हाल ही में एक नन्ही परी आई है. इस दौरान कई दफा गुरमीत और देबिना अपनी बेटी की तस्वीरों को सोशल मीडिया पर शेयर करते रहें. लेकिन अब तक उन्होंने बेटी लियाना का फेस रिवील नहीं किया. हाल ही में गुरमीत और देबिना की जोड़ी ने बेटी लियाना की पहली तस्वीर शेयर की है, जिसमें उनकी बेटी के क्यूट फेस देखकर आपका भी दिल पिघल जाएगा. साथ कई सेलेब्स भी इन कपल की बेटी की तारीफ कर रहे हैं.
इस एक्ट्रेस ने लियाना को बताया क्यूट
दरअसल एक्टर गुरमीत चौधरी की वाइफ देबिना बनर्जी ने हाल ही में अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर बेटी के फेस रिवील की तस्वीर को साक्षा किया है. जैसे ही देबिना बनर्जी ने लियाना की यह फोटो सोशल मीडिया पर शेयर किया है, उसके बाद से लोगों की प्रतिक्रिया आना शुरू हो गईं हैं. हर कोई गुरमीत और देबिना की बेटी को एंजल और क्यूट बता रहे हैं. इस बीच छोटे पर्दे की मशहूर टीवी एक्ट्रेस किश्वर मर्चेंट ने भी गुरमीत की बेटी के इस फोटो पर कमेंट करते हुए लिखा है कि ये बेहद क्यूट है. साथ ही दिल के इमोजी को भी पोस्ट किया है.
सोशल मीडिया पर छाई गुरमीत की नन्ही परी
केवल किश्वर मर्चेंट (kishwar merchant) नहीं इंडस्ट्री के नामी लोग भी गुरमीत चौधरी और देबिना बनर्जी की नन्ही परी की इस प्यारी तस्वीर को देखकर अपना प्यार जता रहे हैं. टीवी अदाकारा पोपी जब्बल ने भी देबिना बनर्जी की तरफ से शेयर किए गए इस फोटो पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए लिखा है कि कि सो क्यूट. इसके अलावा एक्ट्रेस अनीता हसनंदानी और मुनमुन दत्ता ने गुरमीत की बेटी के फोटो पर प्यार जाहिर किया है.
यह भी पढ़ें -
Hema Malini: घर के बाहर निकलने से क्यों डरती हैं हेमा मालिनी? प्रेग्नेंट महिलाओं को लेकर जताई चिंता
Shehnaaz Gill Video: समंदर किनारे मस्ती करती दिखीं शहनाज़ गिल, मज़ेदार वीडियो आया सामने