नई दिल्ली: कनाडा के वैंकूवर में कंसर्ट थिएटर से बाहर निकलते वक्त पंजाबी सिंगर गुरु रंधावा पर हुए हमले पर अब सिंगर के मैनेजमेंट की ओर से बयान जारी किया गया है. इंस्टाग्राम पर गुरु रंधावा की एक तस्वीर के साथ लंबे पोस्ट के ज़रिए पूरे वाकये की जानकारी दी गई है और ये भी बताया गया है कि गुरु अब भारत वापस आ गए हैं.


इंस्टाग्राम पोस्ट में पूरे घटनाक्रम की जानकारी देते हुए लिखा गया, “यूएसए-कनाडा के कामयाब टूर और दाएं पलक पर चार टांके के साथ गुरु (रंधावा) भारत लौट आए हैं. ये घटना 28 जुलाई को वैंकूवर में उस वक्त हुई, जब गुरु ने एक पंजाबी शख्स से कहा कि वो स्टेज पर न आए, क्योंकि वो ऑडियंस के लिए परफॉर्म कर रहे हैं. लेकिन वो शख्स बार बार स्टेज पर चढ़ने की कोशिश करता रहा और फिर अचानक उसने बैकस्टेज में सभी लोगों से झगड़ा करना शुरू कर दिया.”



(तस्वीर: सोशल मीडिया)

पोस्ट में बताया गया है कि वो लोकल प्रमोटर सुरिंदर संघेरा की पहचान का था. लोकल प्रमोटर ने उस शख्स को शो के दौरान बाहर भेज दिया था. लेकिन आखिर में जब गुरु ने अपना शो खत्म किया और स्टेज से उतरने लगे, तो वो पंजाबी शख्स वापस आया और उसने गुरु के चेहरे पर एक जोरदार घूंसा मारा. घूंसा लगने की वजह से उसी वक्त गुरु के पलक के ऊपर माथे से खून बहने लगा. इसके बाद गुरु एक बार फिर स्टेज पर चले गए और उन्होंने दर्शकों को अपनी चोट दिखाई.


 





पोस्ट के मुताबिक, “वो शख्स कुछ और लोगों के साथ था और जो भी उन्हें रोकने की कोशिश कर रहा था, वो लोग सभी को मार रहे थे. बाद में सभी वहां से फरार हो गए.”


गुरु रंधावा के मैनेजमेंट के मुताबिक वो अब घर पर हैं और भारत में सुरक्षित महसूस कर रहे हैं. पोस्ट में ये भी लिखा गया है कि गुरु ने साफ कर दिया है कि वो अब अपनी ज़िंदगी में कभी भी कनाडा में परफॉर्म नहीं करेंगे.





कब कब कहां था गुरु रंधावा का कंसर्ट?


सोशल मीडिया पर भी गुरु रंधावा के इस कंसर्ट के वीडियोज़ वायरल हो रहे हैं. आपको बता दें कि गुरू रंधावा अपनी टीम के साथ 'सेंसशनल टूर' पर हैं. उनका ये कंसर्ट टूर 12 जुलाई को हॉस्टन से शुरू हुआ था और वैंकूवर में इस टूर का आखिरी कंसर्ट था, जहां उन पर हमला हुआ.



28 जुलाई को वैंकूवर में हुए लाइव कंसर्ट से पहले गुरु रंधावा ने 26 जुलाई को दाल्लास, 24 जुलाई को टोरंटो, 21 जुलाई को अटलांटा, 20 जुलाई को न्यू जर्सी, 19 जुलाई को शिकागो, 14 जुलाई को एडमोंटन, 13 जुलाई को सैन जोस और 12 जुलाई को हॉस्टन में अपना लाइव शो किया था.


गुरु रंधावा मशहूर पंजाबी सिंगर हैं. उन्होंने हिंदी फिल्मों में भी कई गाने गाए हैं. उनके हिट गानों में सूट सूट, पटोला, बन जा तू मेरी रानी, हाइ रेटेड गबरू और इशारे तेरे जैसे कई गाने शामिल हैं.