Dance Meri Rani: Guru Randhawa ने जमकर Nora Fatehi संग की मस्ती, नए गाने का BTS वीडियो शेयर कर कही ये बात
Guru Randhawa Video: गुरु रंधावा (Guru Randhawa) ने नोरा फतेही (Nora Fatehi) संग डांस मेरी रानी वीडियो शूट के दौरान जमकर मस्ती की है. सिंगर ने बीटीएस वीडियो शेयर कर खास बात भी कही है.
![Dance Meri Rani: Guru Randhawa ने जमकर Nora Fatehi संग की मस्ती, नए गाने का BTS वीडियो शेयर कर कही ये बात Guru Randhawa masti with nora Fatehi in dance meri rani new song BTS video Dance Meri Rani: Guru Randhawa ने जमकर Nora Fatehi संग की मस्ती, नए गाने का BTS वीडियो शेयर कर कही ये बात](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/22/abf2ec5afecaf8e03d12c2b041ae32b9_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Guru Randhawa Nora Fatehi Dance Video: गुरु रंधावा (Guru Randhawa) ने सोशल मीडिया अकाउंट पर नए गाने 'डांस मेरी रानी' (Dance Meri Rani) का बीटीएस वीडियो शेयर किया है. गुरु रंधावा (Guru Randhawa) ने वीडियो के साथ कैप्शन भी लिखा है. गुरु रंधावा (Guru Randhawa) ने फैंस का शुक्रिया करते हुए लिखा, 'मैं शुक्रगुजार हूं आप सभी के प्यार का जो आपने डांस मेरी रानी के लिए दिखाया है. हम आपसे प्यार करते हैं, अपने वीडियो इसपर बनाते रहें.' गुरु रंधावा ने 'डांस मेरी रानी' का बीटीएस वीडियो शेयर किया है जिसमें वह डांसर नोरा फतेही (Nora Fatehi) संग जमकर मस्ती करते हुए दिख रहे हैं.
नोरा फतेही वीडियो (Nora Fatehi) में शकीरा (Shakeera) के लुक में दिखाई दे रही हैं. 'डांस मेरी रानी' गाने के वीडियो शूट के दौरान का यह बीटीएस वीडियो है. जिसमें नोरा (Nora Fatehi) के डांस स्टेप से लेकर एक्टर्स के मेकअप तक को डीटेल किया गया है. वीडियो में गुरु रंधावा नोरा (Nora Fatehi and Guru Randhawa) की कमर पर हाथ रखे हुए दिख रहे हैं. नोरा भी कैमरा के लिए सिजलिंग पोज देती दिख रही हैं.
View this post on Instagram
नोरा फतेही (Nora Fatehi) और गुरु रंधावा (Guru Randhawa) का नया गाना डांस मेरी रानी सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा है. एक ही दिन में मिलियन्स में इस गाने को लाइक्स मिल रहे हैं. करोड़ों लोग अबतक डांस मेरी रानी के वीडियो को यूट्यूब पर देख चुके हैं. 'डांस मेरी रानी' गाने (Dance Meri Rani Song) में नोरा फतेही (Nora Fatehi) जमकर नाचती हुई दिख रही हैं. 'डांस मेरी रानी' गाने में नोरा फतेही जलपरी बनी हैं और फैंस को जबरदस्त इंप्रेस कर रही हैं.
नोरा फतेही का डांस (Nora Fatehi Dance) गाने में चार चांद लगा रहा है. नोरा फतेही और गुरु रंधावा (Guru Randhawa Songs) का यह गाना क्रिसमस (Christmas) से पहले यूथ्स के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं है. बता दें कि गुरु रंधावा और नोरा फतेही ने इससे पहले 'नाच मेरी रानी' (Naach Meri Rani) गाने में साथ काम किया था. इस गाने के हिट होने के बाद गुरु रंधावा (Guru Randhawa) डांस मेरी रानी लेकर आए हैं. डांस मेरी रानी की शूटिंग गोवा में हुई है. इससे पहले सोशल मीडिया पर नोरा और रंधावा की बीच पर मस्ती करती हुई तस्वीरें भी वायरल हुई थीं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)