'किसी की नजर ना लगे', Guru Randhawa ने Rishabh Pant के साथ शेयर की फोटो, फैंस ने किए ऐसे-ऐसे कमेंट
Guru Randhawa Rishabh Pant Photo: गुरु रंधावा ने सोशल मीडिया पर क्रिकेटर ऋषभ पंत के साथ अपनी एक फोटो पोस्ट की है, जिस पर फैंस कमेंट्स कर रहे हैं.
Guru Randhawa Rishabh Pant Photo: पॉपुलर सिंगर गुरु रंधावा ने हाल ही में इंडियन टीम के स्टार क्रिकेटर ऋषभ पंत से मुलाकात की. उन्होंने इस मुलाकात की एक फोटो सोशल मीडिया पर पोस्ट की है, जिसमें एक्सीडेंट के बाद ऋषभ पंत की हालत में सुधार देखने को मिल रहा है. ये तस्वीर इंटरनेट पर जमकर वायरल हो रही है. गुरु रंधावा ने ऋषभ पंत के साथ फोटो शेयर करते हुए उन पर खूब प्यार लुटाया है और उन्हें बहुत जल्द वापसी करने की बात कही है.
गुरु रंधावा ने ऋषभ पंत संग शेयर की फोटो
गुरु रंधावा ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी एक तस्वीर पोस्ट की है, जिसमें वह क्रिकेटर ऋषभ पंत के साथ नजर आ रहे हैं. इसके साथ ही उन्होंने एक दिल छू लेना वाला नोट शेयर किया है. गुरु रंधावा ने कैप्शन में लिखा, 'ऋषभ पंत भाई को और अधिक मजबूती के साथ वापसी करता देख खुशी हो रही है. हर दिन ग्रोथ. लव यू भाई.' गुरु रंधावा के इस पोस्ट पर फैंस रिएक्ट कर रहे हैं और ऋषभ पंत के जल्दी ठीक होने के लिए दुआ रहे हैं.
View this post on Instagram
फोटो पर फैंस ने किए ऐसे-ऐसे कमेंट
ऋषभ पंत और गुरु रंधावा की फोटो पर कमेंट का सिलसिला जारी हो गया है. एक यूजर ने लिखा, टजल्दी ठीक हो जाइएट. दूसरे ने कमेंट किया, टयार ऋषभ जल्दी से ठीक हो जाओ गेम में मजा नहीं आ रहा हैट. वहीं, एक और यूजर ने लिखा, टवाऊ किसी की नजर ना लगेट. इस तरह गुरु और ऋषभ की तस्वीर पर फैंस रिएक्ट कर रहे हैं.
पिछले साल हुआ था ऋषभ पंत का एक्सीडेंट
गौरतलब है कि पिछले साल 30 दिसंबर को ऋषभ पंत का दिल्ली-देहरादून हाईवे पर भयानक कार एक्सीडेंट हुआ था, जिसमें वह बुरी तरह घायल हो गए थे. उनकी कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई थी. हालांकि, ऋषभ पंत इंस्टाग्राम पर अक्सर फोटोज और वीडियोज के जरिए अपनी रिकवरी से जुड़ी जानकारी फैंस को देते रहते हैं.