नहीं रोक पाईं करणी सेना, ‘पद्मावत’ देखने के लिए गुरुग्राम सिनेमाघरों में लगा बेखौफ दर्शकों का तांता
गुरुग्राम में हिंसा की परवाह किये बिना और डर से बेखौफ दर्शक फिल्म देखने के लिए आज सिनेमाघरों में उमड़ पड़े.
नई दिल्ली: संजय लीला भंसाली की विवादित फिल्म ‘पद्मावत’ की रिलीज के खिलाफ कल यानि बुद्धवार को गुरुग्राम में कल भयंकर हिंसा के दौरान एक स्कूल बस पर हमला किया गया था. ये हिंसा भी दर्शकों को फिल्म देखने से नहीं रोक पाई. हिंसा की परवाह किये बिना और डर से बेखौफ दर्शक फिल्म देखने के लिए आज सिनेमाघरों में उमड़ पड़े. वहीं, पुलिस ने किसी तरह की हिंसक घटना को रोकने के लिए सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए हैं.
पुलिस अधिकारी ने बताया कि 40 से अधिक मल्टीप्लेक्स और थियेटरों में ज्यादातर में यह बॉलीवुड फिल्म दिखाई जा रही है और स्थिति शांतिपूर्ण है. गौरतलब है कि फिल्म के खिलाफ कल हिंसा की घटना देखने को मिली थी. भीड़ ने एक स्कूल बस पर हमला कर दिया, जिसमें बच्चे सवार थे. वहीं, राज्य परिवहन की एक बस आग के हवाले कर दी गई थी. प्रदर्शनकारियों ने शहर में एक राजमार्ग को भी बाधित कर दिया.
गुरुग्राम में स्कूल बस पर हुए हमले पर भड़का बॉलीवुड का गुस्सा, बताया आतंकवादी करतूत
गुरुग्राम पुलिस प्रवक्ता रविंदर कुमार ने कहा कि फिल्म की स्क्रीनिंग हो रही है और सुबह से ही दर्शक इसे देखने पहुंच रहे हैं. रविंदर कुमार कहा कि उन्होंने करणी सेना समर्थकों से और अन्य संगठनों से कानून व्यवस्था बनाए रखने के सिलसिले में शीर्ष न्यायालय और गुरुग्राम पुलिस के निर्देशों का अनुपालन करने की अपील की है.
उन्होंने बताया कि सभी थिएटरों और मल्टीप्लेक्सों में सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया है और वे हाई अलर्ट पर हैं. पाथवे स्कूल, जीडी गोयनका स्कूल और दिल्ली पब्लिक स्कूल सहित गुड़गांव में कुछ स्कूल बंद हैं. वहीं, काफी संख्या में अभिभावकों ने भी अपने बच्चों को स्कूल नहीं भेजा है. दरअसल, कल जीडी गोयनका वर्ल्ड स्कूल की एक बस पर करीब 60 कार्यकर्ताओं के एक समूह ने हमला किया था जो एक संगठन के सदस्य समझे जाते हैं. बस में करीब 25 छात्र सवार थे. इस हमले की राष्ट्रव्यापी निंदा की गई.
'पद्मावत' ने रिलीज से पहले ही कर ली इतनी कमाई, बना डाला नया रिकॉर्ड
एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि गुड़गांव पुलिस ने निर्देशओं का उल्लंघन करने को लेकर 24 लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस आयुक्त संदीप खैरवार ने बताया कि गुड़गांव पुलिस हाई अलर्ट पर है और किसी अप्रिय घटना की स्थिति में तेजी से कार्रवाई करने के लिए कई टीमों को तैयार रखा गया है.