Bollywood Celebs Reaction: हरियाणा के नूंह में हुई हिंसा की आग गुरुग्राम तक फैल चुकी है. गुरुग्राम में  मंगलवार को एक मस्जिद में इमाम की हत्या कर दी गई थी. इतना ही नहीं एक भोजनालय में आग भी लगा दी गई. गुरुग्राम में हुई इस हिंसा के बाद से बॉलीवुड सेलेब्स भी भड़क रहे हैं. धर्मेंद्र और सोनू सूद ने सोशल मीडिया पर अपना गुस्सा जाहिर किया है और जो इन दंगों में लोग प्रभावित हो रहे हैं उनके लिए प्रार्थना कर रहे हैं.


धर्मेंद्र ने अपनी हाथ जोड़े हुए तस्वीर शेयर करते हुए लिखा- ये कहर... क्यों... किस लिए? बक्श दे मालिक... अब तो बक्श दे. अब बर्दाश्त नहीं होता. इसके साथ उन्होंने हाथ जोड़ने वाली इमोजी शेयर की. धर्मेंद्र के पोस्ट पर एक फैन ने एक बच्ची के साथ तस्वीर शेयर करते हुए लिखा- कामख्या आपकी सारी पीरा हर ले और अच्छा स्वास्थ्य और खुशियां दें.






सोनू सूद ने कही ये बात
सोनू सूद ने लिखा- ना किसी का घर जला, ना किसी की दुकान, बस जल रही थई इंसानियत, देख रहा इंसान. सोनू सूद का ये ट्वीट वायरल हो रहा है.






पलवल में भी हुई हिंसा
बता दें ये हिंसा हरियाणा में बढ़ती जा रही है. रिपोर्ट्स की माने तो गुरुग्राम के अलावा पलवल में भी हिंसा की सूचना मिली है. पलवल में परशुराम कॉलोनी में भीड़ ने 25 से ज्यादा झोपड़ियों में आग लगा दी. पुलिस ने बताया है कि घटना में किसी तरह की किसी को चोट नहीं आई है.


वर्कफ्रंट की बात करें तो धर्मेंद्र हाल ही में रिलीज हुई फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में नजर आए थे. फिल्म में उनका शबाना आजमी के साथ लिप-लॉक काफी वायरल हो रहा है. फिल्म में धर्मेंद्र की एक्टिंग की भी तारीफ हो रही है. वहीं सोनू सूद की बात करें तो जल्द ही फिल्म फतेह में नजर आने वाले हैं.


ये भी पढ़ें: Deepika Padukone की मां को पसंद नहीं थे रणवीर सिंह, एक्टर ने खुद किया खुलासा, बोले- 'उनके पल्ले नहीं पड़ा...'