हर्ष लिंबाचिया नहीं करना चाहते थे भारती सिंह से शादी ! कॉमेडियन के पति बोले- 'आज तक हो रहा है पछतावा...'
हर्ष लिंबाचिया (Haarsh Limbachiyaa) ने हाल ही में अपने वीडियो में कहा कि उन्हें भारती सिंह (Bharti Singh) से शादी करने पर आज तक पछतावा हो रहा है.
![हर्ष लिंबाचिया नहीं करना चाहते थे भारती सिंह से शादी ! कॉमेडियन के पति बोले- 'आज तक हो रहा है पछतावा...' Haarsh Limbachiyaa regrets of his marriage with bharti singh says his mind was lost हर्ष लिंबाचिया नहीं करना चाहते थे भारती सिंह से शादी ! कॉमेडियन के पति बोले- 'आज तक हो रहा है पछतावा...'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/02/22/aea48380b5d747083f1e0dd093779ab3_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
भारती सिंह (Bharti Singh) और हर्ष लिंबाचिया (Haarsh Limbachiyaa) टीवी की मोस्ट पॉपुलर जोड़ियों में से एक हैं. भारती और हर्ष की कॉमेडी को घर-घर में पसंद किया जाता है. दोनों का मस्ती भरा अंदाज और एक-दूसरे की टांग खिंचाई करना दर्शकों को खूब पसंद आता है. भारती और हर्ष (Bharti Singh and Haarsh Limbachiyaa) अपने यूट्यूब चैनल लाइफ ऑफ लिंबाचिया पर अक्सर फैंस के लिए मजेदार वीडियोज अपलोड करते हैं, जिसमें कपल कभी नोक-झोंक तो कभी मस्ती करता हुआ नजर आता है. हाल ही में भारती (Bharti Singh New Video) और हर्ष ने एक नया वीडियो अपने यूट्यूब पर शेयर किया है जिसमें दोनों बहस करते हुए नजर आ रहे हैं.
भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया वीडियो (Bharti and Haarsh New Video) में अपने बच्चे से जुड़े सवालों का जवाब फैंस को दे रहे होते हैं. तभी दोनों में तू-तू-मैं-मैं हो जाती है. भारती सिंह कहती हैं, 'अगर इतनी दिक्कत थी तो मुझसे शादी क्यों की.' मजाकिया अंदाज में हर्ष जवाब देते हुए कहते हैं 'दिमाग खराब हो गया था मेरा, आज तक पछतावा हो रहा है.' हर्ष लिंबाचिया (Haarsh Limbachiyaa) की इस बात को सुनने के बाद भारती (Bharti Singh) की बोलती बंद हो जाती है.
भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया (Bharti Singh and Haarsh Limbachiyaa) वीडियो में बच्चे के काम को लेकर मजाकिया अंदाज में एक-दूसरे की खिंचाई करते हुए दिखते हैं. दरसअल, वीडियो में हर्ष और भारती (Haarsh and Bharti) फैंस के सवालों का जवाब दे रहे होते हैं, जिसमें एक सवाल यह भी होता है कि बच्चा कॉमेडियन बनेगा या राइटर बनेगा. इस पर भारती कहती हैं, बच्चा कॉमेडियन होगा क्योंकि राइटर्स को पैसे नहीं मिलते हैं और कॉमेडियन्स को....
हर्ष लिंबाचिया (Haarsh Limbachiyaa) मजाकिया अंदाज में कहते हैं, वेब सीरीज लिखने ओटीटी पर लिखने वाले राइटर्स की तरफ इशारा करते हुए कहते हैं, इतने पैसे मिलते हैं कि उतने में 5-6 भारती सिंह आ जाएं. भारती सिंह (Bharti Singh Youtube Channel) और हर्ष लिंबाचिया वीडियो में मस्ती भरे अंदाज में फैंस के सवालों का जवाब देते हुए दिखाई दे रहे हैं.
ना शादी, ना बच्चा...Zero के बाद इस वजह से फिल्मों से दूर हो गई थीं Anushka Sharma!
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)